Farmers protest Day 11: नए कृषि कानूनों (farm laws) के खिलाफ किसानों के आंदोलन (Farmers protest) को आज 11वां दिन है. आंदोलन के चलते दिल्ली के कई बॉर्डर पूरी तरह से सील हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काम-धंधों के लिए रोजाना दिल्ली या दिल्ली से एनसीआर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन इन सब के बीच एक अच्छी खबर है कि दिल्ली पुलिस ने राजधानी के कई रास्तों पर लगे नाके हटा दिए हैं. 

दिल्ली के ये रास्ते खुले (Delhi Borders Open)

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj), सूरज कुंड (Suraj Kund), बदरपुर (Badarpur) और आया नगर बॉर्डर (Aaya Nagar border) के रास्ते खोल दिए हैं. अब इन रास्तों से दोनों तरफ का ट्रेफिक सामान्य (traffic movement) हो गया है. 

 

गाजीपुर बॉर्डर पर डटे किसान (Farmers' protest at Ghazipur border)

गाजियाबाद और दिल्ली को जोड़ने वाले गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) पर किसान पिछले 9 दिनों से डेरा जमाए हुए हैं. किसान आंदोलन के चलते दिल्ली पुलिस ने यूपी से दिल्ली की एंट्री बंद (Uttar Pradesh-Delhi border) की हुई है जबकि, दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाला रास्ता खुला हुआ है. गाजियाबाद से दिल्ली आने के लिए लोगों को वैशाली या फिर मोहननगर होते हुए आना पड़ रहा है. वैशाली से डाबर चौक होते हुए बॉर्डर की तरफ जाने वाला रास्ता भी बंद है. 

सिंधु बॉर्डर अभी भी सील (Farmers protest at Singhu border)

किसान आंदोलन का सबसे ज्यादा असर दिल्ली-हरियाणा (Haryana-Delhi border) को जोड़ने वाले सिंधु बॉर्डर (Singhu border) पर है. 

आज सिंधु बॉर्डर पर विभिन्न किसान संगठनों (farmer unions) के प्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक में किसान आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. 

 

अगली बातचीत अब 9 दिसंबर को (Sixth round talks on 9 December)

किसानों की मांग को लेकर किसान प्रतिनिधियों और सरकार के बीच कल 5 दिसबंर को 5वें दौर की बातचीत हुई. लेकिन इस बाचचीत में भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया. किसान प्रतिनिधियों और सरकार के बीच अगली बातचीत अब 9 दिसंबर को होगी. कल हुई बैठक में  40 किसान संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. 

8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान (Bharat Bandh on 8 December)

किसानों सरकार को चेताया है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तों  8 दिसंबर से भारत बंद (Bharat Bandh) किया जाएगा. किसानों ने दिल्ली आने-जाने के रास्तों को भी बंद कर देने की बात कही है.  8 दिसंबर को भारत बंद वाले दिन किसानों का देशभर में चक्‍का जाम का प्लान है. रेल सेवाओं को भी प्रभावित किया जा सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें: