Exam cancel: कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए एक के बाद एक परीक्षाएं स्थगित हो रही हैं. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल( MPBSE) ने हाईस्कूल की परीक्षा रद्द कर दी है. वहीं हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं. कोरोना महामारी के चलते यह फैसला लिया गया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी कहा है कि एमपी बोर्ड (MP Board) की 10वीं की परीक्षाएं नहीं होंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12वीं की परीक्षा स्थगित (12th exam postponed)

हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षाएं ना होने पर अब आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा. 12वीं की परीक्षा को अभी स्थगित कर दिया गया है और इस पर सरकार बाद में फैसला लेगी. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 12वीं की परीक्षा स्थगित करने की जानकारी ट्वीट कर दी गई है.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरेंZee Business Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.