एंप्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी ESIC ने अपने फंड को लेकर बड़ा फैसला लिया है. ईएसआईसी ने अब लाभार्थियों का पैसा शेयर बाजार में लगाने का फैसला किया है. लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से इस संबंध में एक बयान जारी किया गया है. इस बयान के मुताबिक, ईएसआईसी अपना सरप्लस फंड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ETF की मदद से बाजार में लगाएगा. केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में ईएसआईसी मुख्यालय में रविवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया.

इन्वेस्टमेंट डायवर्सिफिकेशन के लिए यह फैसला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने और अलग-अलग डेट इंस्ट्रूमेंट्स पर मिल रहे कम रिटर्न के कारण ESIC ने इक्विटी में निवेश का फैसला किया है. बयान में कहा गया कि शुरुआत में सरप्लस फंड का पांच फीसदी निवेश किया जाएगा और दो तिमाहियों की समीक्षा के बाद धीरे-धीरे इसे 15 फीसदी तक बढ़ाया जाएगा.

निफ्टी 50 की कंपनियों में ही किया जाएगा निवेश

यह निवेश एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Exchange Traded Funds) यानी निफ्टी50 और सेंसेक्स तक सीमित रहेगा. इसका मैनेजमेंट असेट मैनेजमेंट कंपनियों (AMC) के फंड मैनेजरों द्वारा किया जाएगा. इक्विटी मैनेजमेंट की देखरेख कस्टोडियन , एक्सटर्नल ऑडिटर और कंसल्टेंट करेंगे. ये लोग ही वर्तमान में डेट इन्वेस्टमेंट की देखरेख करते हैं.

 

Zee Business लाइव टीवी

(भाषा इनपुट)