ESIC scheme: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की तरफ से चलाई जाने वाली सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत अक्टूबर में करीब 12.19 लाख नए सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से ये आंकड़े जारी किए गए हैं. ईएसआईसी के साथ जुड़ने वाले नए कर्मचारियों की संख्या सितंबर में 13.37 लाख रही. वहीं अगस्त में 13.42 लाख नए कर्मचारी इससे जुड़े थे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संगठित क्षेत्र में रोजगार के आंकड़े

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के साथ सकल नए नामांकन (Gross enrolment) अप्रैल में 10.78 लाख, मई में 8.91 लाख था. जून में 10.68 लाख, जुलाई में 13.40 लाख और इस साल अगस्त में 13.47 लाख रहा. वहीं जून, जुलाई और अगस्त के आंकड़े इस साल कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बाद राज्यों द्वारा लगाए गए पाबंदियों में ढील के बाद वृद्धि दिखाते हैं.

NSO ने जारी की रिपोर्ट

एनएसओ द्वारा जारी की गई रिपोर्ट से पता चला है कि ईएसआईसी के साथ नए ग्राहकों का सकल नामांकन (gross enrolment) 2020-21 में 1.15 करोड़ था, जबकि 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ था. सितंबर 2017 से मार्च 2018 तक लगभग 83.35 लाख नए ग्राहक इस योजना में शामिल हुए. रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर 2017 से अक्टूबर 2021 तक ईएसआईसी के साथ सकल नए नामांकन 5.82 करोड़ था. 

एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के नए ग्राहकों के पेरोल डाटा पर आधारित है. जारी हुए आंकड़ो के मुताबिक सितंबर 2017 से अक्टूबर 2021 तक लगभग 4.79 करोड़ (सकल) नए ग्राहक कर्मचारी भविष्य निधि योजना में शामिल हुए.

Zee Business Hindi Live यहां देखें