esic scheme september 2021 members: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) की तरफ से चलाई जाने वाली सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत सितंबर में करीब 13.37 लाख नए सदस्य जुड़े. पीटीआई की खबर के मुताबिक, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक ईएसआईसी के साथ जुड़ने वाले नए कर्मचारियों की संख्या सितंबर में 13.37 लाख रही. अगस्त में यह आंकड़ा 13.42 लाख कर्मचारियों का था. इसके पहले जुलाई में भी ईएसआईसी योजना से 13.40 लाख नए कर्मचारी जुड़े थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संगठित क्षेत्र में रोजगार के बेहतर होने के संकेत

खबर के मुताबिक, इन आंकड़ों को देश में संगठित क्षेत्र के बेहतर होते रोजगार परिदृश्य के रूप में देखा जा रहा है. खास तौर पर कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बाद संगठित रोजगार में सुधार होना एक राहत की बात है. एनएसओ ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के सदस्य बनने वाले नए सदस्यों की संख्या के आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार करता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ईपीएफओ के पास 15.41 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए

इस रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर महीने में ईपीएफओ के पास 15.41 लाख नए रजिस्ट्रेशन हुए जो अगस्त के 13.60 लाख से ज्यादा है. सितंबर 2017 से लेकर सितंबर 2021 के दौरान करीब 4.71 करोड़ नए सदस्य ईपीएफओ योजना से जुड़ चुके हैं. हालांकि एनएसओ का यह मानना है कि कई स्रोतों से आंकड़े जुटाए जाने के चलते नए सदस्यों की संख्या में दोहराव होने की गुंजाइश रहती है.