Toolkit Case: कांग्रेस टूलकिट (Congress Tootlkit) मामले में सोमवार को दिल्ली पुलिस (Delhi police) की स्पेशल टीम सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर (Twitter) के लाडो सराय और गुरुग्राम दफ्तर पहुंची. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, स्पेशल सेल की टीम ने ट्विटर के दोनों दफ्तरों में छापेमारी की है. दिल्ली और गुरुग्राम के दफ्तरों पर छापेमारी से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज ही ट्विटर इंडिया (Twitter India) को ‘मैन्युपुलेटेड मीडिया’ (Manipulated media) को लेकर नोटिस भेजा था. गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ट्विटर ने कथित ‘टूलकिट’ से संबंधित बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को ‘मैनिपुलेटिड’ यानी हेर-फेर किया हुआ बताया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैनिपुलेटिव बताने पर स्पष्टीकरण मांगा था (Explanation was sought on stating manipulative)

इससे पहले दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने कथित कोविड-19 ‘टूलकिट’ (Covid-19 Toolkit) के संबंध में दर्ज शिकायत की जांच के संबंध में ट्विटर को नोटिस भेजकर उससे बीजेपी नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) के ट्वीट को ‘मैनिपुलेटिव’ (manipulative) बताने पर स्पष्टीकरण मांगा था. दिल्ली पुलिस के पीआरओ चिन्मय बिस्वाल ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ट्विटर के पास कुछ जानकारी है, जिसके बारे में पुलिस को नहीं पता है. यह जानकारी जांच से संबंधित है. पुलिस ने हालांकि शिकायत की विषयवस्तु या शिकायतकर्ता की पहचान सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया.

पीएम मोदी की छवि खराब करने का किया था प्रयास (Tried to tarnish PM Modi's image)

बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस ने एक टूलकिट बनाकर कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए स्वरूप को लेकर देश तथा PM मोदी की छवि खराब करने का प्रयास किया. हालांकि, कांग्रेस ने आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया कि बीजेपी उसे बदनाम करने के लिये फर्जी ‘टूलकिट’ (Toolkit) का सहारा ले रही है. बिस्वाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस इस संबंध में दर्ज शिकायत की जांच कर रही है. पात्रा के ट्वीट को ‘मैनिपुलेटिव’ (manipulative) बताने के लिये ट्विटर से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

उन्होंने कहा, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि ट्विटर के पास कुछ जानकारी है जो हमें ज्ञात नहीं है और जिसके आधार पर उन्होंने इसे (पात्रा का ट्वीट) वर्गीकृत किया है। यह जानकारी जांच से संबंधित है. मामले की जांच कर रहा विशेष प्रकोष्ठ सच्चाई का पता लगाना चाहता है. सच पता होने का दावा करने वाले ट्विटर को स्पष्टीकरण देना चाहिये.’

(इनपुट: ANI, भाषा)

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें