Edible oil prices: खाने के तेल की महंगाई से हर परिवार के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है. ऐसे में सरकार खाद्य तेल की कीमतों में कमी लाने के लिए एक अहम उठाने जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खाने के तेल पर सरकार इम्‍पोर्ट ड्यूटी घटाएगी. इस हफ्ते यह फैसला हो सकता है. पाम तेल के कीमतों की बात करें तो 10 जून 2021 को खुदरा भाव 140 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. पिछले एक साल में देखें तो कीमतें करीब-करीब दोगुनी हैं. भारत में पाम तेल का 100 फीसदी इम्‍पोर्ट होता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के मुताबिक, खाने के तेल की बढ़ती कीमतों पर सरकार की नजर है. इसमें काबू पाने और कीमतें नीचे लाने के लिए इम्‍पोर्ट ड्यूटी में कटौती की तैयारी है. एम्‍पावर्ड ग्रुप ऑफ मिनिस्‍टर्स (empowered GoM) की बैठक में यह फैसला हो सकता है. इस empowered GoM में वित्त, कृषि, वाणिज्य, खाद्य मंत्रालय शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, ग्रुप ऑफ मिनिस्‍टर्स की बैठक में इम्‍पोर्ट ड्यूटी के अलावा और राहत की भी संभावना हैं. बैठक में कई और प्रस्‍तावों पर चर्चा होने की उम्‍मीद है. 

पिछले 1 साल में खाने के तेल का रिटेल भाव

तेल              10 जून 2020       10 मई 2021     10 जून 2021

सोया तेल      100                      150               160

पाम तेल        85                       135               140

सरसों तेल       120                   164                170

मूंगफली तेल     145                  180               180

सूरजमुखी तेल     110                163               175

(कीमत रुपये/लीटर)

 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.