Edible Oil Price: देश की आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार की कोशिश है कि खाने के तेल के दाम में और कटौती की जाए, ताकि लोगों को महंगाई से बहुत ज्यादा नहीं तो जितना संभव हो उतनी ही राहत मिल जाए. ऐसे ही कुछ बड़े मुद्दों को लेकर मंगलवार, 16 अगस्त को IMC की एक अहम बैठक होने जा रही है जिसमें अलग-अलग मंत्रालयों के प्रतिनिधि और अधिकारी शामिल होंगे. मंगलवार को होने वाली इस मीटिंग में बैठक में खाद्य तेल और तिलहनों के स्टॉक लिमिट को लेकर पुनर्विचार किया जाएगा. बताते चलें कि बीते कुछ महीनों में खाने में इस्तेमाल होने वाले तेल की कीमतों में कई बार कटौती की जा चुकी है.

खाद्य तेलों की कीमतों में कटौती की संभावनाओं पर होगी चर्चा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMC की इस अहम बैठक में Palm Oil फ्यूचर पर इंडस्ट्री की प्रेजेंटेशन पर भी चर्चा हो सकती है. बताया जा रहा है कि बैठक में अलग-अलग खाद्य तेलों की कीमतों में आगे और कटौती की संभावनाओं पर भी चर्चा होगी. इसके अलावा आने वाले त्योहारी सीजन के दौरान खाद्य तेलों के पर्याप्त स्टॉक को बनाए रखना भी एजेंडे में शामिल रहेगा.

शुक्रवार को खाद्य सचिव की अध्यक्षता में भी हुई थी बैठक

बताते चलें कि खाद्य तेल की कीमतों को लेकर शुक्रवार को भी एक अहम बैठक हुई थी, जिसकी अध्यक्षता खुद खाद्य सचिव ने की थी. बैठक में खाद्य मंत्रालय ने सूरजमुखी के तेल और सोयाबीन तेल को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की. खाद्य सचिव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में खाने के तेल की कीमतों को घटाने पर भी विचार हुआ. इसके अलावा TRQ quantity और पाम ऑयल के फ्यूचर कारोबार पर भी चर्चा हुई. बैठक में तेल के दामों पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई. मीटिंग में खाद्य सचिव ने Edible Oil Associations से बातचीत करते हुए कहा कि वे इम्पोर्ट पर अपनी निर्भरता को कम करें और सरकार के साथ मिलकर घरेलू उत्पादन बढ़ाने के उपाय ढूंढें.