ED Action on Shilpa Shetty & Raj Kundra: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के प्रॉपर्टी और शेयर को ED ने अटैच किया है. इसके अलावा शिल्पा शेट्टी के घर को ED ने अटैच किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि ईडी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की कुल 97.79 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया है. 

इस कार से ईडी ने की कार्रवाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति रिपु सूदन कुंद्रा उर्फ राज कुंद्रा की लगभग 97.79 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति पर अस्थायी कुर्की के आदेश दिए हैं. एडल्ट फिल्म बनाने के कारण राज कुंद्रा पर हुई कार्रवाई. 

व्यवसायी राज कुंद्रा के खिलाफ एडल्ट फिल्मों के निर्माण और प्रसार के संबंध में कार्रवाई करते हुए ईडी ने कहा कि लगभग 97.79 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति कुंद्रा दंपति की है और यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2022 के तहत की गई है. 

ये संपत्ति हुई जब्त

इनमें उपनगरीय मुंबई के पॉश जुहू इलाके में एक आवासीय फ्लैट शामिल है, जो शिल्पा शेट्टी के नाम पर है. साथ ही पुणे में एक बंगला और कुंद्रा के इक्विटी शेयर भी शामिल हैं. इसके अलावा जिन संपत्तियों/शेयरों को कुर्क किया गया है, उनके व्यक्तिगत मूल्यांकन का खुलासा ईडी द्वारा नहीं किया गया है. 

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि ईडी ने महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआरआई के आधार पर जांच शुरू की थी. ये FIR मैसर्स वेरिएबल टेक, अमित भारद्वाज, अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिंपी भारद्वाज, महेंद्र भारद्वाज और कुछ एजेंट्स के खिलाफ दर्ज की गई थी. 

रिपोर्ट में कहा गया कि इन लोगों ने 6600 करोड़ रुपए के बिटकॉइन निवेशकों से झूठे वादे के आधार पर लिए थे. 2017 ये हुआ था. इस दौरान लोगों से 10 फीसदी रिटर्न का वादा किया गया था. ये एक तरह की पोंजी स्कीम थी और लोगों के साथ बड़ा धोखा हुआ था. राज कुंद्रा को इस घोटाले में 285 बिटकॉइन मिले थे. इसकी मौजूदा वैल्यू 150 करोड़ रुपए से ज्यादा है. इसके अलावा 2021 में पोर्नोग्राफी मामले में भी राज कुंद्रा का नाम सामने आया था. 19 जुलाई को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया था. राज कुंद्रा पर आरोप था कि वो पोर्न फिल्म बनाते हैं.