भारत के निर्वाचन आयोग ने हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग की घोषणा से दोनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. महाराष्ट्र में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर तक है और इसी तरह हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को पूरा हो जाएगा. यहां 21 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर कराई जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 सीटों पर चुनाव होने हैं और यहां कुल 8.94 करोड़ मतदाता हैं. हरियाणा में 90 सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे और यहां 1.82 करोड़ मतदाता हैं.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि दोनों ही राज्यों में ईवीएम मशीन से चुनाव कराए जाएंगे.

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

बता दें कि महाराष्ट्र में इस समय बीजेपी-शिवसेना गठबंधन की सरकार है. साल 2014 में हुए यहां चुनावों में 288 सीटों में से बीजेपी को 122, शिवसेना को 63, कांग्रेस को 42 और एनसीपी को 41 सीटों पर विजय मिली थी. निर्दलीय उम्मीदवारों ने 20 सीटों पर जीत हासिल की थी.

हरियाणा में भी मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार है.

7 अक्टूबर तक नाम वापसी

24 सितंबर को चुनावों के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 4 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकते हैं. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर तय की गई है.

चुनाव आयोग ने चुनाव खर्च की सीमा तय करते हुए बताया कि इन चुनावों में उम्मीदवार 28 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं. महाराष्ट्र चुनावों में 1.8 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. 5 बूथों पर लगे वीवीपैट की गणना की जाएगी. हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा. 

हरियाणा और महाराष्ट्र के अलावा 18 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों पर भी 21 अक्टूबर को उपचुनाव कराए जाएंगे.