गुजरात (Gujarat Tremors) और असम (Assam Tremors) और हिमाचल में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर गुजरात के राजकोट में भूकंप की तीव्रता 4.5 और असम के करीमगंज में 4.1 नोट की गई है. राजकोट में सबुह 7 बजकर 40 मिनट पर भूकंप आया था. वहीं, करीमगंज में सुबह 7 बजकर 57 मिनट पर भूकंप महसूस किया गया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमाचल में 4 बजे के करीब आया भूकंप

बता दें हिमाचल प्रदेश के ऊना में सुबह 4 बजकर 47 मिनट पर भूकंप (Earthquake) आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Centre For Seismology) के मुताबिक, यहां पर भूकंप का रिक्टर पैमाने की तीव्रता 2.3 रही. 

6 जुलाई को भी आया था भूकंप

बता दें इससे पहले गुजरात में 6 जुलाई को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 थी. इसका केंद्र कच्छ जिले के भचाऊ से 14 किलोमीटर दूर था. 

सभी लोग हैं सुरक्षित

आज सुबह भूकंप के चलते लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल गुजरात, हिमाचल और असम में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आज सुबह एक के बाद एक लगातार तीन राज्यों में भूकंप महसूस किया गया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

लगातार आ रहा है भूकंप

13-14 जून को गुजरात में कई बार भूकंप दर्ज किया गया है. भूकंप का केंद्र राजकोट से 122 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पश्चिम में था. इससे पहले कच्छ में भूकंप आया था. यहां भूकंप इतना तेज था कि कई मकानों में दरारें आ गई थीं. 19 जून को हरियाणा के रोहतक में भूकंप आया था.