दिल्ली और आसपास के इलाकों (Delhi-NCR) में शुक्रवार को एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. इससे पहले गुरुवार को लद्दाख क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसका केंद्र कारगिल बताया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, दोपहर 1 बजकर 11 मिनट पर करगिल में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र करगिल से 119 किलोमीटर नॉर्थवेस्ट में रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले दिन में मिजोरम (Mizoram) में दोपहर 14:35 बजे भूकंप (earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 मापी गई थी.

बता दें कि भारत में भूकंप के झटके लगातार लग रहे हैं. हरियाणा और मणिपुर इसका मुख्य केंद्र बन कर उभर रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में भी लगातार झटके महसूस किए जा रहे हैं. आज से पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के कटरा (Katra) में एक बार और हरियाणा के रोहतक (Rohtak) में दो बार झटके महसूस किए गए.

Zee Business Live TV

मंगलवार को जम्मू के कटरा में 8.56 बजे भूकंप आया था. भूकंप का केंद्र कटरा से पूर्व में 84 किलोमीटर दूर धरती के नीचे 10 किलोमीटर की गहराई पर था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 दर्ज की गई. इससे पहले 15 जून को कटरा में ही 4 बार भूकंप आया था. इससे पहले 14 जून को एक बार धरती हिली थी.