Earthquake today : भारत में एक हफ्ते के भीतर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. असम में बुधवार शाम को करीब 6 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.7 मापी गई. अभी तक जान और माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बीते हफ्ते दिल्‍ली-NCR समेत समूचे उत्‍तर भारत में झटके महसूस किए गए थे. रिक्‍टर पैमान पर तीव्रता 6 से ऊपर थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेजपुर के पास था केंद्र

भूकंप (Earthqueke in Assam) का केंद्र असम के तेजपुर (Tezpur) के पास था. भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) ने बताया कि असम में 5.54 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका असर थोड़ी देर तक रहा. इस भूकंप का केंद्र तेजपुर से करीब 17 किलोमीटर की दूरी पर था. ये तेजपुर के पश्चिम-उत्तर दिशा में था. इस भूकंप से हुए नुकसान की जानकारी अभी ली जा रही है. 

भूकंप आने पर क्या करें क्या न करें...

भूकंप आने के वक्त अगर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें. जब तक झटके खत्म न हों, बाहर ही रहें. चलती गाड़ी में होने पर जल्द गाड़ी रोक लें और गाड़ी में ही बैठे रहें. ऐसे पुल या सड़क पर जाने से बचें, जिन्हें भूकंप से नुकसान पहुंचा हो. भूकंप आने के वक्त यदि आप घर में हैं तो फर्श पर बैठ जाएं. मज़बूत टेबल या किसी फर्नीचर के नीचे पनाह लें. टेबल न होने पर हाथ से चेहरे और सिर को ढक लें. घर के किसी कोने में चले जाएं और कांच, खिड़कियों, दरवाज़ों और दीवारों से दूर रहें. बिस्तर पर हैं तो लेटे रहें, तकिये से सिर ढक लें. आसपास भारी फर्नीचर हो तो उससे दूर रहें. लिफ्ट का इस्तेमाल करने से बचें, पेंडुलम की तरह हिलकर दीवार से टकरा सकती है लिफ्ट और बिजली जाने से भी रुक सकती है लिफ्ट. कमज़ोर सीढ़ियों का इस्तेमाल न करें, आमतौर पर इमारतों में बनी सीढ़ियां मज़बूत नहीं होतीं. झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें