Earthquake Today: दिल्ली-NCR में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप करीब रात 8 बजे आए. लोग घरों-दफ्तरों से बाहर भागे. एक हफ्ते में दूसरी बार दिल्ली-एनसीआर में धरती कांपी है. भूकंप की तीव्रता 4.9 रही. भूकंप के झटके 54 सेकंड तक महसूस हुए. दोपहर में उत्तराखंड में भी आया भूकंप  था

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के जोशीमठ से करीब 212 किलोमीटर पूर्व दक्षिण-पूर्व नेपाल में था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.4 मापी गई. नेपाल में भूकंप का झटका 19.57 बजे आया था. भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी.

बता दें कि इससे पहले 9 नवंबर को रात करीब 1.57 बजे दिल्ली-NCR में भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र पिथौरागढ़ से करीब 90 किलोमीटर पूर्व दक्षिण-पूर्व नेपाल में था.

 

क्यों आता है भूकंप?

भूकंप आने की कई वजह हो सकती हैं. लेकिन आज के समय में भूकंप आने का बड़ा कारण इंसानी करतूत है. पहाड़ों को काटा जा रहा है, धरती की गहराई से खुदाई करके तेल निकाला जाता है, पेड़ों की संख्‍या कम होती जा रही है और उनकी जगह ऊंची इमारतें तैयार हो रही हैं. इन सब से प्रकृति का संतुलन बिगड़ता है, जो समय-समय पर भूकंप की वजह बनता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें