देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में बुधवार की रात भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र यानी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Centre for Seismology) से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके शाम 7:03 मिनट पर महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र उत्तर और उत्तर-पूर्व में 37 किमी की दूरी पर था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. दो दिन पहले सोमवार को जम्मू में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) में सोमवार की शाम तेज तीव्रता वाला भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1  रिकॉर्ड की गई है.

 

राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के मुताबिक, जम्मू में भूकंप शाम 7 बजकर, 32 मिनट पर आया था. भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए. 5.1 तीव्रता का भूकंप बड़ा भूकंप माना जाता है. इससे घरों को नुकसान पहुंच सकता है. हालांकि, जम्मू में अभी तक किसी तरह के नुकसान के समाचार नहीं मिले हैं. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें