गुजरात (Gujarat) में फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी (magnitude) गई है. ये झटके दोपहर 12.57 मिनट पर महसूस किए गए. बीती रात से यह दूसरी बार है जब राज्य में भूकंप महसूस किया गया. हालांकि अभी तक कही से कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि गुजरात में कल रात 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था. रात 813 बजे आए इस भूकंप का केन्‍द्र कच्‍छ जिले में भचाऊ के निकट था. भूकंप से कच्‍छ और आसपास के जिलों में कुछ मकानों में दरारें आ गईं. हालांकि किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है. 

मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने कच्‍छ, राजकोट (Rajkot) और पाटन के जिला अधिकारियों के साथ बात करके हालात का जायजा लिया. राजकोट से 122 किमी उत्तर-पश्चिम में भूकंप का केंद्र रहा था.

 

भूकंप से लोगों में डर का मौहाल बना हुआ है. भूकंप के समय लोग अपने घरों से निकल कर बाहर खुले में आ गए थे. दूसरे भूकंप का केंद्र कच्छ में भचाऊ के पास 10 किलोमीटर अंदर था. भूकंप के बाद कच्छ के कई घरों में दरारें तक आ गईं.

बता दें कि कच्छ में 26 जनवरी, 2001 में विनाशकारी भूकंप आया था. इस भूकंप ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई थी और इसमें हजारों लोग मारे गए थे और लाखों घर क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

गुजरात के अलावा आज सुबह जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir) के कई इलाकों में भी भूकंप महसूस किया गया. इसका केंद्र कटरा के पूर्व में 90 किलोमीटर दूर था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.0 मापी गई थी. ये झटके सुबह 4 बजे महसूस किए गए थे. जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके तीन बार महसूस किए गए थे. राहत वाली बात ये है कि राज्य में कहीं से भी जानमाल के नुकसान के समाचार नहीं हैं.