Earthquake in Gujarat Jamnagar: गुजरात के जामनगर में गुरुवार शाम शहर में 4.3 तीव्रता का भूकंप आने के बाद झटके महसूस किए गए. जामनगर में अधिकारियों की तरफ से अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान या संपत्ति के गंभीर नुकसान की जानकारी नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने पुष्टि की है कि भूकंप शाम 7.13 बजे आया. भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूकंप आए तो रखें ये ध्यान

भूकंप आए तो कोशिश करें कि जल्द घर से बाहर निकलें और खुली जगह में जाएं. अगर बाहर नहीं निकल पा रहे तो किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढक लें. घर के किसी कोने में चले जाएं. कांच, खिड़कियों, दरवाजों और दीवारों से दूर रहें. घर में हैं तो घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें. कभी भी भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. भूकंप के समय अगर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें. अगर आप गाड़ी चला रहे हो तो उसे रोक लें. किसी पुल या फ्लाइओवर पर गाड़ी खड़ी ना करें. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें