Delhi Earthquake: दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार देर रात भूकंप के झटके महूसस किये गए.  रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.7 रही है. भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर से 10 किलोमीटर नॉर्थ की तरफ था. भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर पर बताई जा रही है. हालांकि इसके चलते किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. इससे पहले पिछले महीने यानी जून में 20 तारीख को दिल्ली के पंजाबी बाग में दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.1 थी. 

पिछले साल से कई बार महसूस हुए झटके

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ता दें कि दिल्ली-एनसीआर में रह रहका भूकंप के झटके महसूस होते रहे हैं. लेकिन यहां आने वाले भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर कम रहती है. जिससे बड़े नुकसान की घटना नहीं देखी गई है. हालांकि, इस साल फरवरी में दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. उस समय रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3 मापी गई थी और इसका केंद्र ताजिकिस्तान था. 

पिछले साल अप्रैल से अगस्त के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसके बाद भूकंप विज्ञान केंद्र ने दिल्ली में और उसके आसपास भूकंपीय गतिविधि पर करीबी निगरानी के लिए अतिरिक्त भूकंप रिकॉर्डिंग उपकरण तैनात किए हैं. 

भूकंप आने पर क्या करें, क्या नहीं

भूकंप आने पर अगर संभव है तो तुरंत घर से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं. घर में हैं तो किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें. घर के किसी कोने में चले जाएं. कांच, खिड़कियों, दरवाजों और दीवारों से दूर रहें. घर में हैं तो घर के सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें. भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को बजाते रहें.

भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. भूकंप के वक्त अगर आप घर से बाहर हैं तो ऊंची इमारतों और बिजली के खंभों से दूर रहें. अगर आप गाड़ी चला रहे हो तो उसे रोक लें और गाड़ी से बाहर ना निकलें. किसी पुल या फ्लाइओवर पर गाड़ी खड़ी ना करें. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें