e shram card Registration latest update: ई-श्रम पोर्टल पर लगातार रजिस्ट्रेशन कराने वाले मजदूरों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सरकार के मुताबिक, अब देश में हर तीसरा इन्फॉर्मल सेक्टर का मजदूर ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने शनिवार को कहा कि भारत में अनौपचारिक क्षेत्र (informal sector) का हर तीसरा श्रमिक अब ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड है. ताजा आंकड़ों में कहा गया है कि पोर्टल पर कुल रजिस्ट्रेशन कराने वालों (e-shram total registration) की संख्या चार महीने में 14 करोड़ को पार कर गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत 26 अगस्त 2021 को हुई

खबर के मुताबिक, ई-श्रम पोर्टल (https://register.eshram.gov.in) पर अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों का डेटाबेस बनाया जा रहा है, जिससे सरकार को उन्हें अलग-अलग सामाजिक सुरक्षा और दूसरे कल्याणकारी योजनाओं का फायदा पहुंचाने में मदद मिलेगी. ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत 26 अगस्त 2021 को हुई थी. श्रम और रोजगार मंत्री (Minister of Labor and Employment) ने शनिवार को ट्वीट किया कि ई-श्रम पोर्टल महज चार महीने में 14 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया. उन सभी को बधाई, जिन्होंने इसे संभव बनाया.

कुल रजिस्ट्रेशन में 52.56 प्रतिशत के साथ महिलाएं आगे

मंत्री के मुताबिक, अनौपचारिक क्षेत्र के 14,02,92,825 श्रमिकों ने ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन (e shram card Registration) कराया है. पोर्टल के ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि रजिस्ट्रेशन के लिहाज से टॉप पांच राज्य उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड हैं. रजिस्ट्रेशन करवाने वालों में 52.56 प्रतिशत महिलाएं हैं, जबकि 47.44 प्रतिशत पुरुष हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

आधार कार्ड का पड़ेगा काम

अगर आप भी ई-श्रम कार्ड बनाना चाहते हैं तो ऑफिशियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/home पर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना आधार कार्ड (Aadhaar card) अपने पास रखना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद व्यक्ति का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ ई-श्रम कार्ड जारी होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने 14434 टोल फ्री नंबर भी रखा है. इस पर ज्यादा जानकारियां ली जा सकती हैं.