e-Shram: उत्तर प्रेदश की योगी सरकार ने श्रमिकों को हर महीने भरण-पोषण के लिए 500 रुपए देने का फैसला किया था. आज वो दिन आ ही गया जब यूपी सरकार 1.5 करोड़ श्रमिकों के अकाउंट में 1,000 रुपए ट्रांसफर करेगी. फिलहाल यूपी में रजिस्टर्ड वर्क्स की कुल संख्या 5,09,08,745 करोड़ है. वहीं BOC डब्लू बोर्ड में आने वाले रजिस्टर्ड वर्क्स की संख्या 12748020 है. फिलहाल यूपी सरकार 1.5 करोड़ वर्क्स के अकाउंट में मेंटेनेंस अलाउंस भेजेगी.

डेढ़ करोड़ मजदूरों को मिलेगा भत्ता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें मजदूरों के लिए नए साल में ये पहला भत्ता होगा, जिसमें वर्क्स को पहली किस्त जो कि 1000 रुपए दी जाएगी. यह अमाउंट यूपी अनऑर्गेनाइज्ड वर्क्स सोशल सिक्योरिटी बोर्ड के माध्यम से श्रमिकों को दी जाएगी. इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडरों, रिक्शा चालकों, कुलियों, पल्लेदारों के अलावा कई वर्क्स को भरण पोषण भत्ता ऑनलाइन उपलब्ध कराया है. उत्तर प्रदेश को देश का पहला राज्य बनाने का काम किया था, जिसके बाद कई राज्यों ने भी योगी सरकार की व्यवस्था को लागू किया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

500 रुपए प्रति महीने देने का फैसला 

सीएम योगी आज यानी 3 जनवरी को प्रदेश के 1.50 करोड़ वर्क्स को मेंटेनेंस अलाउंस देने का शुभारम्भ करेंगे. वर्क्स को हर महीने के हिसाब से 500 रुपए के मुताबिक दो महीने का एक हजार रुपए अलाउंस दिया जाएगा. इसका मतलब सरकार की तरफ से वर्क्स को और निर्माण श्रमिकों को कुल 1500 करोड़ रुपए ट्रांसफर करेगी. 

रजिस्ट्रेशन में देखा गया उछाल

योगी सरकार ने जैसे की श्रमिकों को 500 रुपये भत्ता पहुंचाने की घोषणा की है. उसी के बाद से ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन काफी तेजी से हो रहे हैं, यानी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 3 गुना बढ़ गया है. रजिस्ट्रेशन के मामले में अगर यूपी के जिलों की बात करें तो पोर्टल पर प्रयागराज 18.84 लाख के साथ पहले नंबर पर है. वहीं दूसरे नंबर पर काबिज जौनपुर में 17.85 लाख लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. 

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

अगर आप रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो उसके लिए देशभर में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre) की भी मदद ले सकते हैं. रजिस्ट्रेशन होने के बाद व्यक्ति का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ ई-श्रम कार्ड जारी होगा. (e-shram card registration) रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने 14434 टोल फ्री नंबर भी रखा है, जहां इससे जुड़ी तमाम जानकारियां ली जा सकती हैं. इस पोर्टल के जरिए राज्य सरकारें भी आपने कामगारों का रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं.

ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाएं.
  • सेल्फ रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
  • Aadhaar से जुड़े नंबर से OTP के जरिए लॉग इन करें. आधार नंबर दर्ज करें.
  • अब अगली स्क्रीन पर जानकारी दिखेगी और आपको इसे एक्सेप्ट करना होगा.
  • इसके बाद आगे फॉर्म भरने होंगे.
  • पहला फॉर्म व्यक्तिगत जानकारी का होगा.
  • आवासीय डिटेल का फॉर्म भरना होगा.
  • शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद सभी डिटेल्स को चेक करके सेव कर दें.