e-Shram card registration: असंगठित क्षेत्र के लोगों के लिए बने e-Shram पोर्टल पर बड़ी तेजी से लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों का डेटाबेस तैयार करने के लिए इसी साल e-shram portal को लॉन्च किया था. अब तक करोड़ों लोगों ने इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. वहीं ई-श्रमिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों में महिलाएं पुरुषों से भी आगे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रम मंत्रालय ने एक ट्वीट कर बताया कि 29 दिसंबर, 2021 तक पुरुषों की तुलना में ज्यादा महिलाओं ने e-shram portal पर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. 29 दिसंबर तक 8.30 करोड़ महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है, वहीं 7.41 करोड़ पुरुषों ने ही अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.

 

ई-श्रम कार्ड के फायदे? 

ई-श्रम कार्ड के फायदे जानने के लिए सबसे पहले असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगारों को खुद को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड करना होगा. अगर उनकी जानकारी इस पोर्टल पर रजिस्टर्ड है तो उन्हें सरकार की ओर से 2 लाख रुपए का एक्सीडेंट बीमा कवर मिलेगा. अगर कोई कामगार या मजदूर काम के दौरान किसी हादसे का शिकार हो जाता है या विकलांगता का शिकार हो जाता है तो सरकार से उसे 2 लाख रुपए मदद मिलेगी. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

ई-श्रम कार्ड का उद्देश्य

ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत इसी साल की गई थी, ताकि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का डेटाबेस तैयार हो सके. सरकार का मुख्य मकसद जानकारी हासिल करना है कि कितने लोग असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं, जिनतक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. यानी की ई-श्रम पर पंजीकरण करने से सरकार और असंगठित कामगारों के बीच की दूरी खत्म होगी. जिससे सरकार और उनके द्वारा वर्तमान और भविष्य में शुरू की जाने वाली योजनाएं का लाभ आप तक सीधा पहुंचेगा.

मिलेगा सरकारी योजनाओं का फायदा

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आपातकाल, महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में सरकार अंसगठित क्षेत्र में काम करने वाले हर एक कामगार तक मदद पहुंचाने में सक्षम बनेगी. यानी की अगर आगे कोई भी ऐसी स्थिति पैदा होती है, तो आप ई श्रम कार्ड के जरिए सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.

कौन हैं असंगठित क्षेत्र से जुड़े श्रमिक?

सरकार की नजर में दरअसल असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक वो हैं जो अपने घर से चलने वाले व्यापार से जुड़े हों. या असंगठित क्षेत्र में वेतन भोगी कामगार हों. इसके साथ ही ESIE या EPFO के तहत कर्मचारी नहीं है, वो इस श्रमिक कैटेगरी में आएंगे.