e-Shram card: असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का डेटाबेस तैयार करने के लिए सरकार ने ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत की. इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर श्रमिक भी e-shram card के जरिए तमाम सरकारी योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले करोड़ों लोग ई-श्रमिक पोर्टल (e-shramik portal) पर पंजीकरण करवा चुके हैं. लेकिन, अभी भी ई-श्रम कार्ड को लेकर कई सवाल ऐसे हैं, जो श्रमिकों के मन में चलते हैं. श्रम मंत्रालय ने ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब दिए हैं.

कार्ड से क्या होगा फायदा?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोग ई-श्रम कार्ड (How to apply for e-Shram card) के लिए आवेदन करें, लेकिन इस कार्ड से फायदा होगा? कैसे यह फायदा उनतक पहुंचेगा और हर बार की तरह सरकारी योजनाओं से वंचित तो नहीं रह जाएंगे? समेत कई ऐसे सवाल है, जो आपके मन में होंगे, जिनके जवाब आपको खुद श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की तरफ से दिए गए हैं.

श्रम मंत्रालय ने दिए सभी सवालों के जवाब

1. पहला सवाल : ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाते हुए कैसे मिलेगा लाभ?

जवाब : ई-श्रम पोर्टल की शुरुआत इसी साल की गई थी, ताकि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों का डेटाबेस तैयार हो सके. सरकार का मुख्य मकसद जानकारी हासिल करना है कि कितने लोग असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं, जिनतक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. यानी की ई-श्रम पर पंजीकरण करने से सरकार और असंगठित कामगारों के बीच की दूरी खत्म होगी. जिससे सरकार और उनके द्वारा वर्तमान और भविष्य में शुरू की जाने वाली योजनाएं का लाभ आप तक सीधा पहुंचेगा.

2. दूसरा सवाल : फिर कोरोना संकट गहराया और कामकाज पर असर पड़ा, तो क्या मिलेगा सरकारी योजनाओं का फायदा?

जवाब : जी हां, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आपातकाल, महामारी जैसी कठिन परिस्थितियों में सरकार अंसगठित क्षेत्र में काम करने वाले हर एक कामगार तक मदद पहुंचाने में सक्षम बनेगी. यानी की अगर आगे कोई भी ऐसी स्थिति पैदा होती है, तो आप ई श्रम कार्ड के जरिए सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.

3. तीसरा सवाल : असंगठित क्षेत्र के कामगार को कितनी योजनाओं का लाभ मिलेगा?

जवाब : पोर्टल पर पंजीकृत कोई भी असंगठित कामगार सरकार की भावी योजनाओं और सेवाओं से अछूता नहीं रहेगा. यानी की ई-श्रम कार्ड के माध्यम से कामगारों को वर्तमान की योजनाओं के अलावा भविष्य में शुरू होने वाली सभी योजनाओं का फायदा मिलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें