e-Aadhaar: आप आधार की फिजिकल कॉपी यानी हार्ड कॉपी का तो इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या डाउनलोड किए गए ई-आधार का भी इस्तेमाल करते हैं? ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर लोग ई-आधार का इस्तेमाल नहीं करते हैं. कई लोगों को ई-आधार की वैलिडिटी एक आईडेंटिटी प्रूफ के तौर पर होने को लेकर भी मन में उलझन है. इसको लेकर आधार का प्रबंधन करने वाला सरकारी संस्थान यूआईडीएआई जो कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के तहत काम करता है, ई-आधार की वैलिडिटी को लेकर क्लियरिफिकेशन दे रखा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ई-आधार पूरी तरह है वैलिड

यूआईडीएआई ने इस मुद्दे पर साल 2017 को ही जारी अपने एक सर्कुलर में स्पष्ट कर दिया है कि आधार की फिजिकल कॉपी जितना वैलिडटट है, उतनी डाउनलोड किया आधार भी वैलिड है. इसलिए अगर आप ई-आधार या डाउनलोड किए गए आधार की वैलिडिटी को लेकर उलझन में हैं तो इसे दूर कर लीजिए. सर्कुलर में कहा गया है कि आधार अधिनियम 2016 के सेक्शन 4(3) के तहत, आधार नंबर चाहे वह फिजिकल तौर पर हो या इलेक्ट्रॉनिक तौर पर, किसी भी काम के लिए आधार होल्डर के आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर स्वीकार किया जा सकता है. 

डेटा में नहीं होना चाहिए कोई अंतर

हां, ध्यान रहे कि इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में आधार में मौजूद नाम, एड्रेस, जेंडर, फोटो और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी ठीक वैसी सी हो जैसी फिजिकल यानी हार्ड कॉपी में है. डाउनलोड किए गए आधार में आधार के जेनरेशन की तारीख और डाउनलोड होने की तारीख होती है. डाउनलोड किया गया आधार यूआईडीएआई की तरफ से डिजिटली हस्ताक्षर किया डॉक्यूमेंट है, जो डिजिटल सिग्नेचर के साथ इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को कानूनी पहचान दिलाता है.  

आधार कार्ड को डाउनलोड करने का आसान तरीका

स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट eaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं और अपने 'आधार लिंक की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी डाउनलोड करें' पर क्लिक करें.

स्टेप 2: अपने रेफरेंस के लिए 'आधार नंबर' चुनें और पेज के निचले हिस्से में स्थित बॉक्स में 12 अंकों की यूनिक आईडी दर्ज करें.

स्टेप 3: मास्क्ड आधार कार्ड के लिए 'मैं एक मास्क्ड आधार चाहता हूं' ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 4: इसके बाद ओटीपी भेजें ऑप्शन पर क्लिक करें. फिर आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर 'वन टाइम पासवर्ड' आएगा.

स्टेप 5: अपना ओटीपी दर्ज करें और 'सबमिट' ऑप्शन पर क्लिक करें.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

स्टेप 6: ओटीपी को सफलतापूर्वक प्रमाणित (successfully authenticating) करने के बाद 'डाउनलोड आधार' ऑप्शन सलेक्ट कर आप आधार का पीडीएफ वर्जन प्राप्त कर सकते हैं.

स्टेप 7: पासवर्ड के तौर पर अपनी जन्मतिथि के पहले चार अंकों का इस्तेमाल कर आधार कार्ड को सुरक्षित रूप से एक्सेस करें.

स्टेप 8: भविष्य में इसके इस्तेमाल के लिए अपने आधार का पीडीएफ वर्जन अपने फोन या कंप्यूटर में रखें. सुरक्षा वजहों से मास्क्ड आधार आपके आधार नंबर के पहले आठ अंकों को नहीं दिखाता है.