DU Admission 2021 Third Cutoff List latest news in hindi: दिल्ली यूनिवर्सिटी (delhi university) में 16 अक्टूबर यानी आज एडमिशन के लिए तीसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी गई है. अलग-अलग अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी (delhi university) की ओर से यह लिस्ट जारी की गई है. 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच इस कट ऑफ के आधार पर दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुरुआती दो कट ऑफ के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी (delhi university) में 51,000 से ज्यादा छात्रों ने अपना एडमिशन करा चुके हैं. अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में लगभग 70, 000 सीटें उपलब्ध थी. जिसमें से 74 प्रतिशत पर दाखिला लिया जा चुका है. लिहाजा तीसरे कट ऑफ और इसके बाद निकलने वाले कट ऑफ में सिर्फ 26 प्रतिशत छात्रों को ही जगह दी जा सकती है. कई कॉलेजों में कुछ कोर्सेज के लिए सीट पहले दो कट ऑफ के दौरान ही फुल हो गई थी. 

कट ऑफ के अंक में 0.25 प्रतिशत से 1.5 प्रतिशत तक आई है कमी

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दूसरे कट ऑफ के मुकाबले 0.25 प्रतिशत से 1.5 प्रतिशत तक अंकों में कमी आई है. दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ने कंप्यूटर साइंस में बीएससी (ऑनर्स) के लिए तीसरी कटऑफ सूची जारी की जिसमें दूसरी सूची के मुकाबले डेढ़ प्रतिशत तक कम अंक वाले विद्यार्थियों को दाखिला देने की पेशकश की गई है. कॉलेज ने पहली कटऑफ सूची 100 प्रतिशत अंक वालों के लिए जारी की थी लेकिन इस पाठ्यक्रम के लिए कोई आवेदन (सामान्य वर्ग) नहीं मिला जिसके बाद कटऑफ अंक 98.5 प्रतिशत किया गया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज का ऐसा है हाल 

अब कॉलेज इस पाठ्यक्रम में 97 प्रतिशत वालों को दाखिला देने की पेशकश कर रहा है. हालांकि, इस पाठ्यक्रम के वास्ते अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कोटे की सीटें पहली ही सूची के बाद भर गई थी. दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ने वनस्पतिशास्त्र और रसायन शास्त्र विषय में बीएससी (ऑनर्स) करने के लिए तीसरी कटऑफ सूची में अंक क्रमश: 93.33 प्रतिशत और 96.33 प्रतिशत तय किया है. वहीं छात्राओं को इन विषयों में एक प्रतिशत अंक की अतिरिक्त छूट मिलेगी.

आर्यभट्ट कॉलेज ने भी जारी की तीसरी कट ऑफ

आर्यभट्ट कॉलेज ने भी अपनी तीसरी कटऑफ सूची में 0.25 प्रतिशत से 1.5 प्रतिशत तक अंको में कटौती की है. कॉलेज ने सबसे अधिक कटऑफ मनोविज्ञान में बीए (ऑनर्स) के लिए 98.5 प्रतिशत तय किया था जिसे अब घटाकर 98.25 प्रतिशत किया गया है. इसी प्रकार हिंदी में बीए (ऑनर्स) के लिए कटऑफ सूची में एक प्रतिशत की कटौती कर 84 प्रतिशत किया गया है. अंग्रेजी में बीए (ऑनर्स) के लिए कटऑफ 95.5 प्रतिशत से घटकर 94.75 प्रतिशत हो गया है. इसी प्रकार बीकॉम (ऑनर्स) के लिए कटऑफ 97.5 प्रतिशत से घटकर 97 प्रतिशत हो गया है. बाकी के कॉलेजों के कट ऑफ का विवरण विस्तार में जानने के लिए आप दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑफिश्यली साइट पर विजिट कर सकते हैं.