ड्राइविंग लाइसेंस भी पैन, आधार की तरह जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के आप अगर कोई भी वाहन चलाते हैं तो आपको जुर्माना भरना पड़ता है. कई बार जॉब के लिए एक शहर से दूसरे शहर जाना होता है.ऐसी स्थिति में अपने ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस अपडेट करना बहुत जरूरी है.पहले DL में एड्रेस बदलने की प्रक्रिया बहुत लंबी होती थी. इसके लिए लोगों को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में एप्लीकेशन देना पड़ता था, लेकिन अब यह प्रोसेस बहुत आसान हो गया है.

mParivahan वेबसाइट के जरिए चेंज करें एड्रेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले एड्रेस बदलने के लिए लोगों को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में एप्लीकेशन देना पड़ता था. बार-बार ऑफिस यह के चक्कर लगाने पड़ते थे. यह प्रक्रिया बहुत लंबी होती थी. लेकिन अब आप घर बैठे कुछ आसान स्टेप्स फॉलो कर अपने DL में एड्रेस चेंज कर सकते हैं. लोगों की मदद के लिए भारत सरकार ने एमपरिवहन (mParivahan) की वेबसाइट लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए आप आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस में घर बैठे एड्रेस बदल सकते हैं. हम आपको इस प्रोसेस के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस इस तरह करें अपडेट-

1. सबसे पहले आप parivahan.gov की वेबसाइट पर जाएं. 2. इसके बाद आप 'ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी सर्विस' पर जाकर Address Change ऑप्शन पर क्लिक करें. 3. इसके बाद DL की जानकारी पर क्लिक करें. 4. इसके बाद अपने एरिया के आरटीओ को चुनें और आगे बढ़ें. 5. फिर Address चेंज वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. 6. इसके बाद पहले और आज के एड्रेस दोनों को दर्ज करें. 7. इसके बाद 200 रुपये का शुल्क जमा करें.

8. आपके ड्राइविंग लाइसेंस में एड्रेस अपडेट हो जाएगा.