Odisha Drink from Tap Project: ओडिशा का पुरी देश (Puri) का पहला शहर बन गया है, जहां 24 घंटे नल से पीने लायक पानी उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने ड्रिंक फ्रॉम टैप नाम से एक प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक अधिकारिक बयान में उन्होंने कहा कि पुरी देश का पहला शहर है, जिसने ड्रिंक फ्रॉम टैप (Drink-from-Tap) प्रोजेक्ट को लागू किया है. इससे पुरी के लोगों को 24 घंटे सीधे नल से अच्छी क्वालिटी का पीने लायक पानी मिलेगा. लोगों को अब पीने के पानी को किसी फिल्टर में स्टोर करने की आवश्यकता नहीं है. दुनिया के कुछ चुनिंदा शहरों में ही लोगों के पास ऐसी सुविधा है. इससे पुरी में रहने वाले 2.5 लाख लोगों के साथ-साथ हल साल पुरी आने वाले 2 करोड़ पर्यटकों को भी फायदा होगा. 

विश्व के चुनिंदा शहरों में शामिल हुआ पुरी

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस प्रोजेक्ट ने ओडिशा के विकास के इतिहास में एक अध्याय जोड़ा है. महाप्रभु के पुरी धाम में रहने वाले सभी परिवारों को सुजल मिशन (Sujal Mission) के तहत अपने नलों में पीने के लिए अच्छा पीना मिलेगा. इस मामले में भगवान का निवास स्थान सबसे आगे है. देश के मेट्रो शहरों में भी यह सुविधा नहीं है. पीने के साफ पानी के मामले में आज पुरी दुनिया के प्रमुख शहरों, जैसे लंदन, न्यूयॉर्क और सिंगापुर आदि के बराबर हो गया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

पर्यटकों को मिलेगी राहत

पटनायक ने इस प्रोजेक्ट के लिए राज्य के शहरी विकास एवं आवास विकास विभाग (Urban Development and Housing Department) की तारीफ करते हुए कहा कि 9 महीने के अंदर पुरी के ढाई लाख लोगों सो पीने का साफ पानी मिलने जा रहा है. इससे पुरी में हर साल आने वाले करीब 2 करोड़ पर्यटकों को भी लाभ होगा. पर्यटकों को अब पानी की बोतल लेकर इधर-उधर नहीं घूमना होगा. 

मुख्यमंत्री ने बताया कि ग्रैंड टॉड सहित शहर के 400 स्थानों पर पानी के फव्वारे लगाए हैं, जो शहर को 400 मीट्रिक टन प्लास्टिक के कचरे से बचाएगा. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि साफ पानी का आपके हेल्थ और इकोनॉमी से गहरा संबंध है, इसलिए इसकी बर्बादी नहीं की जानी चाहिए. उन्होंने बताया कि पांच साल में उन्होंने पेयजल का बजट दोगुना बढ़ा दिया है.