free pizza for life to Mirabai Chanu: लंबे समय से फैंस टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का इंतजार बेसब्री के साथ कर रहे थे.  23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक खेलों की शुरुआत होते ही खेलों के इस महाकुंभ में खिलाड़ियों ने अपने जौहर दिखाने शुरू कर दिए. पहले दिन भारत को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन शनिवार को टोक्यो ओलंपिक में भारत ने पहला सिल्वर मेडल अपने नाम किया.  वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने भारत के लिए यह कारनामा करने में कामयाबी हासिल की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) की इस उपलब्धि से पूरे देश में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई दिग्गज नेताओं ने मीराबाई चानू को बधाई दी. देश को गौरवान्वित करने वाली मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने जीत के बाद एक इंटरव्यू में पिज्जा खाने की इच्छा जाहिर की थी. मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ओलंपिक की तैयारियों के कारण खाने-पीने पर खासा ध्यान रख रही थी. इस दौरान उन्होंने सलाद और सादे खाने पर जोर दिया था. 

डॉमिनोज इंडिया ने मीराबाई चानू को दिया यह खास तोहफा

इस जीत के बाद अब मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) को डॉमिनोज इंडिया (Dominos India) की तरफ से एक खास गिफ्ट मिला है. बहुराष्ट्रीय पिज्जा कंपनी डॉमिनोज इंडिया (Dominos India) ने मीराबाई चानू को जीवनभर फ्री पिज्जा देने का एलान किया है. अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए डॉमिनोज ने इस बात की जानकारी शेयर की. दरअसल, डॉमिनोज का यह ट्वीट एक यूजर्स के जवाब में आया था. 

जीवन भर के लिए मुफ़्त मिलेगा डॉमिनोज पिज्जा

डॉमिनोज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उन्होंने कहा और हमने इसे सुन लिया. हम कभी नहीं चाहते कि मीराबाई चानू को पिज्जा खाने के लिए वेट करना पड़े. इसलिए हम उन्हें जीवन भर के लिए मुफ़्त डॉमिनोज पिज्जा दे रहे हैं.’ कंपनी के इस फैसले की सरहाना हर तरफ की जा रही है. सोशल मीडिया पर लोग डॉमिनोज को इस बात के लिए धन्यवाद दे रहे हैं. बता दें कि मीराबाई से पहले साल 2000 में सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ने वेटलिफ्टिंग में देश के लिए कांस्य पदक जीता था. इसके 21 साल बाद अब मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल दिलाकर देश का नाम रौशन किया है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें