दिल्ली में करोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर अब होटल ललित में रहेंगे.  दिल्ली सरकार ने कोरोना से ग्रसित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों को रहने के लिए होटल ललित में 100 कमरों को खाली कराया है.  यहां पर डॉक्टरों के रहने और खाने-पीने की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने दी ये जानकारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री के कार्यालय के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि डॉक्टर्स कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए एक योद्वा की तरह आगे बढ़ कर लड़ाई लड़ रहे हैं.  दिल्ली सरकार के लोक नायक और जीबी पंत अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों के इलाज में जुटे डॉक्टरों को अब ललित होटल में रहने की व्यवस्था की गई है.  

सकार ने जिलाधिकारी को दिए निर्देश

इससे पहले, दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया.  विभाग की तरह से जारी आदेश के मुताबिक, सरकार ने यह फैसला लिया है कि लोक नायक अस्पताल और जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कोरोना से ग्रसित मरीजों के इलाज में जुटे सभी डॉक्टरों को होटल ललित में रहने की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं और डॉक्टरों के रहने-खाने में आने वाला सारा खर्च दिल्ली सरकार देगी. ललित होटल में 100 रूम उपलब्ध कराने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी नई दिल्ली जिले के जिलाधिकारी को दी गई है.  

 

 

क्वारंटाइन में रहेंगे कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्ट

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक एक योद्धा की तरह डॉक्टर आगे बढ़ कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.   वो लोग अब घर नहीं जाएंगे.  जो डॉक्टर अस्पतालों में 24 घंटे काम कर रहे हैं, उन्हें अस्पताल के आसपास ही रहने की व्यवस्था की जा रही है.  यह लोग 24 घंटे काम कर रहे हैं, इसलिए उनकी सुविधा के लिए यह व्यवस्था करना हमारी जिम्मेदारी बनती है.  इन डॉक्टरों को 14-14 दिन  के शिफ्ट में होटल में रहने की व्यवस्था की गई है.  डॉक्टर 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगे.   किसी भी वक्त जरूरत पड़ने पर उनकी सेवा ली जा सकेगी.  यह डॉक्टर काफी जिम्मेदारी पूर्वक काम कर रहे हैं, इसलिए उन्हें सुविधाएं देनी जरूरी है.  यह एक तरह से डॉक्टर को परिवार से दूर रखने के लिए भी किया गया है, ताकि वो कोरोना से प्रभावित हों तो परिवार में न फैल सके.   एक डॉक्टर एक रूम में रहेगा.  यह डाक्टरों के लिए एक तरह से क्वारंटाईन की व्यवस्था है.