आधार कार्ड को जरूरी दस्‍तावेज माना जाता है. आप सरकारी या निजी किसी भी काम को कराने जाते हैं, तो आधार कार्ड की जरूरत जरूर पड़ती है. यही वजह है कि आज के समय में हर किसी के पास आधार कार्ड जरूर होता है. इसमें कार्डधारक की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारी होने की वजह से इसे संभालकर रखना जरूरी है क्‍योंकि इसका गलत इस्‍तेमाल भी हो सकता है. लेकिन अगर किसी व्‍यक्ति की किन्‍हीं कारणों से मौत हो जाए, उसके बाद आधार कार्ड का क्‍या होता है, इस बारे में क्‍या कभी आपने सोचा है? आइए आपको बताते हैं इसके बारे में.

आधार को रद्द करने की नहीं है कोई व्‍यवस्‍था

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार कार्ड को लेकर सबसे बड़ी दिक्‍कत ये है कि किसी की मौत के बाद भी इसे रद्द नहीं कराया जा सकता क्‍योंकि ऐसी कोई व्‍यवस्‍था ही नहीं है. ऐसे में परिवार के सदस्‍यों की ये जिम्‍मेदारी है कि वे उसके आधार कार्ड को बहुत संभालकर रखें, ताकि वो किसी गलत हाथों में न पड़े और उसका दुरुपयोग न हो सके. इसके अलावा अगर उस सदस्‍य के नाम पर कोई सब्सिडी मिल रही है या किसी योजना का लाभ लिया जा रहा है, तो संबन्धित विभाग को उसकी मौत की जानकारी देनी चाहिए, ताकि उसका नाम वहां से हटाया जा सके. 

दुरुपयोग रोकने के लिए आधार करें लॉक

आप बेशक आधार को रद्द नहीं करवा सकते, लेकिन आपके पास इसे लॉक करने का विकल्‍प हमेशा मौजूद रहता है. UIDAI वेबसाइट पर जाकर आप अपने आधार को लॉक कर सकते हैं. इससे भी आप आधार के दुरुपयोग को काफी हद तक रोक सकते हैं.

आधार कार्ड को लॉक करने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करना होगा. इसके बाद माय आधार के ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
  • माय आधार में आधार सर्विसेज पर जाएं, वहां आपको 'लॉक या अनलॉक' आधार कार्ड वाला ऑप्शन नजर आएगा.
  • अब आपको मृत व्यक्ति के आधार कार्ड का नंबर, पूरा नाम और पिन कोड यहां दर्ज करना है. इसके बाद उस आधार से लिंक्‍ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा.
  • ये ओटीपी डालते ही आधार कार्ड लॉक हो जाएगा. वहीं इसे अनलॉक करने के लिए वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कोड डालने की जरूरत होगी. OTP डालने के बाद यह अनलॉक हो जाएगा.