भारत सरकार की ओर से भारत और मालदीव के बीच सीधी कार्गो शिप शुरू की गई है. इस सेवा के शुरू होन से भारत के एक्सपोटर्स को काफी सहूलियत होगी. Minister of State for Shipping मनसुख मांडविया और मालदीव की परिवहन और नागर विमानन मंत्री, ऐशथ नाहुला ने भारत और मालदीव के बीच सीधी कार्गो फेरी (कार्गो शिप) सेवा को शुरू किया. इस सेवा के शुरू होने से एक तरफ जहां दोनों देशों के संबंध बेहतर होंगे वहीं दोनों देशों के बीच कारोबार भी बढ़ेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया चलाएगा ये कार्गो शिप 

अपनी पहली यात्रा के दौरान 3000 मीट्रिक टन के ब्रेक बल्क कार्गो क्षमता वाला ये जहाज तूतीकोरन से कोच्चि जाएगा, जहां से यह उत्तरी मालदीव में कुल्‍हूधुफ्फुशी बंदरगाह और फिर माले बंदरगाह तक जाएगा. यह 26 सितंबर, 2020 को कुल्‍हूधुफ्फुशी और 29 सितंबर, 2020 को माले पहुंचेगा. शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा चलाई जा रही ये फेरी सेवा महीने में दो बार चलेगी. इस कार्गो शिप के चलने से भारत और मालदीव के बीच सीधी और सस्ती ट्रांस्पोटेशन सर्विस शुरू होगी.

शिपिंग मंत्री ने कही ये बात 

शिपिंग राज्य मंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह सेवा भारत और मालदीव के बीच संबंधों में एक और मील का पत्थर है. उन्होंने कहा कि यह सीधी कार्गो सेवा लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने और दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाकर भारत और मालदीव के बीच संबंधों को मजबूत करने में काफी काम आएगी. इस कार्गो सेवा से भारत और मालदीव के बीच कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अगस्त में हुआ था इस कार्गो सेवा का ऐलान 

इस कार्गो शिप सेवा की शुरूआत का ऐलान पिछले साल जून में अपनी मालदीव यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में मालदीव के विदेश मंत्री के साथ 13 अगस्‍त 2020 को अपनी वर्चुअल बैठक के दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने किया था.