चाय बागानों (tea estate) में काम करने वाले कर्मचारियों के बच्च एजुकेशन से दूर न रहें, इसके लिए चाय बागानों द्वारा तमाम योजनाएं शुरू की जा रही हैं. इस कड़ी में वहदाम चाय ने कहा कि उसने चाय बागान के श्रमिकों के बच्चों (tea estate workers’ children) को डिजिटल शिक्षा (digital learning) मुहैया करने के लिए बायजू के साथ करार किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहदाम टी ने कहा कि दोनों साझेदारों की, 1,000 से भी अधिक बच्चों को शामिल करके दार्जिलिंग के आठ से 10 चाय बागानों में इस महीने एक प्रायोगिक परियोजना को शुरू करने की योजना है.

यह प्रायोगिक परियोजना वहदाम के प्रमुख सामाजिक पहल ‘टीच मी’ (TEAch Me) के माध्यम से की जा रही है.

वहदाम टीज ने कहा कि इसका उद्देश्य भारत में चाय बागानों में डिजिटल लर्निंग के माध्यम से चाय चाय बागानों के श्रमिकों के बच्चों की नींव मजबूत बनाना है.

वहदाम टीज़ (Vahdam Teas) के संस्थापक और सीईओ बाला सारदा ने कहा कि ‘टीच मी’ सामाजिक पहल के साथ वे चाय उद्योग में कम सुविधा प्राप्त बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए कमियों और अवसरों को खोजने की कोशिश करते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इसमें एक सबसे बड़ी कमी ज्यादा खर्च और सीमित स्कूल बुनियादी सुविधाओं के कारण अच्छी क्वालिटी वाली डिजिटल शिक्षा देने की है. पांच साल पुराने स्टार्टअप कंपनी वहदाम टीज ने निवेशकों से रूप में 1.7 करोड़ डॉलर जुटाए हैं. इसका राष्ट्रीय राजधानी में एक केन्द्र है और मुख्य रूप से विदेशी बाजारों को जरुरतों को पूरा करती है.