Diamond auction: हीरों की खदान के लिए मशहूर मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में इसकी नीलामी हो रही है. पहले दिन 1.27 करोड़ रुपये में 86 हीरों की नीलामी हुई. राज्य सरकार की ओर से नीलामी के पहले दिन 1.27 करोड़ रुपए में 86 हीरों की बिक्री हुई. इन हीरों के खुदाई पन्ना की हीरों की खदानों से हुई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले दिन बिके 1.27 करोड़ के हीरे

जिला हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बुधवार (22 सितंबर, 2021) को पत्रकारों को बताया कि, ‘‘मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नीलामी के पहले दिन (मंगलवार) पन्ना में खनित 117.85 कैरेट वजन के 86 हीरे बेचे गए. इनकी बिक्री से 1.27 करोड़ रुपये की आय हुई है.’’ उन्होंने बताया कि नीलामी में 12.08 कैरेट का एक हीरा सबसे महंगा 42.40 लाख रुपये में बिका. इसे 3.51 लाख रुपए प्रति कैरेट की दर से बेचा गया. हालांकि इस महीने की शुरुआत में माइनिंग से मिले 8.22 कैरेट के हीरे ने भारत के विभिन्न हिस्सों से आए व्यापारियों की नीलामी में प्रति कैरेट की सबसे ज्यादा कीमत हासिल की. 8.22 कैरेट का यह हीरा 4.51 लाख रुपये प्रति कैरेट की दर से 37.07 लाख रुपए में बिका. आपको बता दें कि यह नीलामी तीन दिन चलेगी.

155 हीरों की नीलामी 

पिछले दिनों चार मजदूरों ने पन्ना जिले के हीरापुर तपरिया इलाके में लीज पर हासिल जमीन से 8.22 कैरेट का यह हीरा निकाल कर हीरा ऑफिस में जमा कराया था. पटेल ने कहा कि इसके अलावा 6.47 कैरेट का एक दूसरा हीरा 2.37 लाख रुपये प्रति कैरेट की दर से 15.36 लाख रुपए में बिका. वहीं 5.05 कैरेट का हीरा 11.66 लाख रुपए में बिका. उन्होंने कहा कि ‘‘तीन दिवसीय इस नीलामी (मंगलवार से शुरु हुई) में 206.68 कैरेट वजन के कुल 155 हीरों की नीलामी की जा रही है. इनमें से 117.85 कैरेट वजन के 86 हीरे पहले दिन बेचे गए हैं.’’ 

हीरा अधिकारी ने बताया कि नीलामी के लिए अवेलबल सबसे बड़ा डायमंड 14 कैरेट का है. उन्होंने कहा कि कच्चे हीरों की नीलामी से होने वाली इनकम सरकारी रॉयल्टी और टैक्स की कटौती के बाद उन मजदूरों को दी जाएगी जिन्होंने इसे निकाला है. अधिकारियों के मुताबिक भोपाल से 380 किलोमीटर दूर पन्ना जिले में कुल 12 लाख कैरेट के हीरे के भंडार होने का अनुमान है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें