Dengue Outbreak: बारिश के मौसम में Dengue और Malaria पैर पसारने लगे हैं. डेंगू के जहां 140 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं मलेरिया के मरीजों की संख्या भी 32 पहुंच हो गई है. डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब प्रशासन ने भी जिला अस्पताल में 10 बेड का डेंगू वार्ड तैयार कराया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Dengue Outbreak: बारिश के मौसम में जिले में डेंगू और मलेरिया पैर पसारने लगे हैं. डेंगू के जहां 140 से ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं मलेरिया के मरीजों की संख्या भी 32 पहुंच हो गई है. डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब प्रशासन ने भी जिला अस्पताल में 10 बेड का डेंगू वार्ड तैयार कराया है, जहा हर बेड पर मच्छरदानी लगाई गई हैं. साथ ही दवाओं का पर्याप्त इंतजाम भी किया गया है.

जागरूकता अभियान हुआ शुरू

जिलाअधिकारी राजेश शर्मा ने बताया है कि हर तरीके से स्थिति पर नजर रखी जा रही है. जगह-जगह लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. कोशिश की जा रही हैं कि कहीं पर भी पानी का जमाव न हो सके, जिससे की लोगों को सूचना दी जा रही है कि घरों में पानी किसी भी जगह पर 1 से 2 दिन से इकट्ठा न होने दिया जाए और अगर कहीं पर मच्छर और मक्खी की समस्या बहुत ज्यादा है, तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया जाए.

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने स्वास्थ विभाग के साथ की बैठक 

दरअसल रविवार को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नोएडा पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने BSL 3 लैब का उद्घाटन किया था. साथ ही उन्होंने स्वास्थ विभाग के साथ एक समीक्षा बैठक की, जिसमे डेंगू और मलेरिया के बारे में जानकारी ली गई और डिप्टी सीएम द्वारा दिशा निर्देश भी दिए गए. 

Malariya से बचने के उपाय

मलेरिया के मच्छर ज्यादातर शाम या रात को काटते है इसलिए इस समय हो सके तो घर में ही रहें.

मलेरिया से बचने के लिए उन कपड़ों का यूज करें, जो शरीर के अधिकांश हिस्से को ढक सके.

घर के आस-पास बारिश के पानी या गंदे पानी को जमा ना होने दें. क्योंकि इसमें मलेरिया के जीवाणु पैदा होने का खतरा रहता है.

अगर किसी व्यक्ति के शरीर में बुखार तेजी से बढ़ रहा है तो उसे किसी डॉक्टर की सलाह या जांच करवानी चाहिए, जिससे की आप मलेरिया से बच सकें.

Dengue से बचने के उपाय 

जो बर्तन यूज में नहीं है, उनमें रखे हुए पानी को नियमित रूप से बदलते रहे.

अपने रहने की जगह और उसके आस-पास के इलाकों को कोशिश करें साफ रखे. 

घर या उसके आस-पास पानी जमा न होने दें. कूलर, गमले, टायर जैसे चीजों से भी पानी बदलते रहें. 

Zee Business Hindi Live