Republic Day Parade 2021: गणतंत्र दिवस पर (Republic Day Parade) दिल्ली में होने वाली परेड के लिए आज से रिहर्सल शुरू हो गई है. हालांकि इस बार गणतंत्र दिवस का आयोजन छोटा रहेगा. लेकिन सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता रहेंगे. रिहर्सल को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक रूट में बदलाव किया है और इस बदलाव के बारे में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिहर्सल के दौरान भी विजय चौक, इंडिया गेट (India Gate) और राजपथ से होकर गुजरने वाले रास्तों से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है, जिसकी वजह से सुबह लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 

इन रास्तों पर जाने से बचें (Delhi Police Advisory)

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के जॉइंट कमिश्नर (ट्रैफिक) मनीष कुमार अग्रवाल के बताया कि रिपब्लिक डे परेड (Republic Day Parade) की रिहर्सल 17, 18, 20 और 21 जनवरी को होगी. यह रिहर्सल विजय चौक से इंडिया गेट के बीच की जाएगी. परेड की रिहर्सल को देखते हुए मानसिंह रोड, जनपथ और रफी मार्ग से राजपथ और साथ ही विजय चौक और इंडिया गेट सर्कल पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच ट्रैफिक के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा. इसलिए इस दौरान आप मानसिंह रोड, जनपथ और रफी मार्ग से राजपथ और विजय चौक और इंडिया गेट सर्कल पर जाने से बचें. 

समय से पहले घर से निकलें

अगर आप जनपथ या इंडिया गेट की तरफ जा रहे हैं तो घर से कुछ समय पहले निकलें. क्योंकि, रिहर्सल के दौरान आपको ट्रैफिक कंजेशन या भारी जाम से जूझना पड़ सकता है. पुलिस ने लोगों को मेट्रो ट्रेन या डीटीसी बस से सफर करने की सलाह दी है. दिल्ली पुलिस ने नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और बस अड्डे जा रहे लोगों को एक्स्ट्रा टाइम लेकर घर से निकलने या मेट्रो से जाने की सलाह दी है.

दूसरे रास्तों का करें इस्तेमाल

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी में नॉर्थ से साउथ या ईस्ट से वेस्ट दिल्ली या सेंट्रल और नई दिल्ली आने-जाने वाले लोगों को कुछ वैकल्पिक मार्ग सुझाए हैं. 

नॉर्थ से साउथ दिल्ली के बीच आने-जाने के लिए लोग रिंग रोड पर आश्रम, सराय काले खां, राजघाट या रिंग रोड बायपास से शांति वन क्रॉसिंग होते हुए लाल किले से सेंट्रल दिल्ली में या आईएसबीटी कश्मीरी गेट से होते हुए नॉर्थ दिल्ली की तरफ से जा सकते हैं. 

आप लाला लाजपत राय मार्ग से मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड होते हुए जा सकते हैं. वंदे मातरम मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, शंकर रोड, पार्क स्ट्रीट, कनॉट प्लेस, अरविंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, पृथ्वीराज रोड, सरदार पटेल मार्ग, आरएमएल हॉस्पिटल, पंचकुइंया रोड का इस्तेमाल भी अपने गंतव्य तक जाने के लिए कर सकते हैं.

छोटा होगा परेड का रूट (Shorter parade route)

कोरोना वायरस महामारी के कारण इस बार गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) को छोटा किया गया है और इस बार समारोह में भी कम लोग शामिल होंगे. इस बार परेड लाल किले तक नहीं जाएगी. परेड विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी. पहले परेड 8.2 किलोमीटर की परेड होती थी, लेकिन इस बार परेड 3.3 किलोमीटर की ही होगी. पहले हर दस्ते में 144 जवान होते थे, जबकि इस बार हर दस्ते में 96 जवान होंगे और दो गज की दूरी का भी ख्याल रखा जाएगा. पहले समारोह में एक लाख पंद्रह हजार लोग शामिल होते थे, लेकिन इस बार 25 हजार लोगों को ही इजाजत होगी.

सिर्फ 4 हजार टिकट (Delhi Republic Day parade Tickets)

दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस बार 26 जनवरी को होने वाली परेड के लिए सिर्फ 4,000 टिकट ही आम लोगों को बेचे जाएंगे. इस बार नई दिल्ली की सीमाओं पर ही पास और परिचय पत्र दिखाना होगा. परिचय पत्र वही होना चाहिए जो पास खरीदते समय दिखाया गया था. 

आई-कार्ड है जरूरी

दिल्ली पुलिस ने साफ कहा है कि इस बार किसान आंदोलन के चलते परिचय पत्र को अनिवार्य किया गया है. परिचय पत्र दिखाने के बाद ही टिकट खरीद सकते हैं. 

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें