Delhi Corona updates: दिल्ली में कोरोना का कहर हुआ कम, एक दिन में 5760 नए केस, 30 मौतें
Delhi Corona Updates: दिल्ली में पिछले सात दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट आने से राज्य में लगने वाली पाबंदियों में भी कमी देखने को मिल सकती है.
Delhi Corona updates: राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर पिछले कुछ दिनों में कम हुआ है. दिल्ली के दैनिक मामलों में पिछले 24 घंटों में भारी कमी आई है. इस खबर से राज्य के लोगों को एक बड़ी राहत जरूरी मिलेगी. दिल्ली में पिछले सात दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट आने से राज्य में लगने वाली पाबंदियों में भी कमी देखने को मिल सकती है. दिल्ली सरकार जल्द ही वीकेंड और नाइट कर्फ्यू से लोगों को आजादी दिलाने की घोषणा कर सकती है.
सोमवार यानी कि आज शाम को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों में दिल्ली के पिछले 24 घंटे के कोरोना मामलों की जानकारी दी गई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 5760 नए मामले आए हैं और 30 लोगों की मौत हुई है. वहीं संक्रमण दर 11.79 फीसदी दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में 48844 मामलों की जांच की गई है. इससे पहले दिल्ली में रविवार को 9197 मामलों की पुष्टि हुई थी और 30 मरीजों की जान गई थी. इस समय दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 45140 है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कोरोना की स्थिति को लेकर होगी डीडीएम की बैठक
दिल्ली में कोरोना की स्थिति को लेकर 27 जनवरी को डीडीएम की अहम बैठक होगी. इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल करेंगे. इस बैठक के दौरान राज्य से वीकेंड कर्फ्यू और नाइट कर्फ्यू हटाने की चर्चा होने की संभावना है. इसके अलावा आने वाले दिनों में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस भी जारी किए जा सकते हैं. जिनमें दुकानदारों, रेस्टोरेंट और जिम जैसी जगहों को लेकर नया निर्देश दिया जा सकता है.
भारत में कोरोना के 3,06,064 नए मामले दर्ज, 439 की मौत
वहीं अगर भारत की बात करें तो देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,06,064 नए मामले सामने आए हैं. भारत में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने साझा किए हैं. देश में 24 घंटे में कोरोना से 439 लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मौतों की संख्या बढ़कर 4,89,848 हो गई है. देश में कोरोना के 22,49,335 सक्रिय मामले हैं. देश में कुल पॉजिटिविटी रेट 5.69 प्रतिशत है. बीते 24 घंटों में 2,43,495 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,68,04,145 हो गई है. देश में रिकवरी रेट 93.07 प्रतिशत है.