Delhi records 249 new Covid cases: शन‍िवार को कोरोना संक्रम‍ित (Coronavirus) मरीजों के दैन‍िक आंकडों में देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ोतरी देखने को मिली है. प‍िछले 24 घंटे के भीतर पिछले छह महीने के सभी र‍िकॉर्डों को तोड़ते हुए कोरोना संक्रम‍ित मरीजों की संख्या 249 पर पहुंच गई है. इतना ही नहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट का खतरा भी राज्य के लोगों पर तेजी से मंडरा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक द‍िल्‍ली सरकार (Delhi Government) के स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में महामारी से एक मरीज की मौत हो गई है. वहीं संक्रमण की दर बढ़कर 0.43 प्रतिशत हो गई. दिल्ली में कोविड-19 से अब तक 25,104 मरीजों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार, 13 जून को 255 मामले सामने आए थे, संक्रमण की दर 0.35 प्रतिशत थी तथा और उस दिन 23 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब तक संक्रमण के कुल 14,43,062 मामले सामने आ चुके हैं और 14.17 लाख से ज्यादा लोग कोविड से पीड़ित होने के बाद ठीक हो चुके हैं. दिसंबर में अब तक महामारी से छह मरीजों की मौत हुई है. कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ साथ राजधानी में कंटेनमेंट जोन भी काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले छह दिन में ही यह संख्या 110 से बढ़कर 207 तक पहुंच गई है.

कोरोना के बढ़ते मामले के बाद सरकार ले सकती है सख्त फैसले

प‍िछले एक माह में दिल्ली में कोरोना के मामलों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. प‍िछले सप्‍ताह रव‍िवार को प‍िछले पांच माह से सबसे ज्‍यादा मामले र‍िकॉर्ड क‍िए गए थे और संख्‍या 100 के पार दर्ज की गई. इसके बाद लगभग छह दिन में ही ये आंकड़ा दोगुनी हो गई है. पिछले महीने तक दिल्ली में दैन‍िक मामलों की संख्‍या 20 से 30 ही र‍िकॉर्ड की जा रही थी. लेकि‍न अब हर रोज एक नया रिकॉर्ड टूट रहा है. ऐसे में दिल्ली सरकार आने वाले दिनों में राज्य को लेकर कुछ जरूरी फैसले ले सकती है.