Delhi new guidelines: दिल्ली में यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए मंगलवार को मास रैपिड ट्रांजिटस सिस्टम के विभिन्न बस स्टैंड स्टेशनों पर लंबी कतारों को देखते हुए सिटी बसों और मेट्रों ट्रेनों को एक बार फिर से पूरी क्षमता के साथ चलने की मंजूरी दे दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सरकार को डर था कि मेट्रों और बसों में बैठने की क्षमता आधी करने के बाद ऐसी जगहों पर लगने वाली लंबी कतारों से बस स्टेशन और मेट्रो स्टेशन देश में सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

28 दिसंबर को आया था ये निर्देश

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 28 दिसंबर को DDMA ने राज्य में येलो अलर्ट घोषित किया था. जिसके बाद सिनेमाघरों और जिमों को बंद कर दिया गया था. मेट्रो और बसों में बैठने की क्षमता को भी घटाकर 50 फीसदी करने का निर्देश दिया गया था. दिल्ली में पहले ही 27 दिसंबर से रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है.

दिल्ली में लगा वीकेंड लॉकडाउन

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि शनिवार और रविवार को दिल्ली में कर्फ्यू रहेगा. इसलिए लोगों से अनुरोध है कि बहुत जरूरी होने पर ही वह घर से बाहर निकलें. यह वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार शाम से लेकर सोमवार सुबह तक चलेगा.

मेट्रो और बस स्टैंड बन सकते थे सुपर स्प्रेडर

सिसोदिया ने कहा स्टेशनों के बाहर लगने वाली इस भीड़भाड़ से बस स्टॉप और मेट्रो स्टेशन सुपर स्प्रेडर बन सकते हैं. इसलिए मेट्रों और बसों को पूरी क्षमता से चलाने का फैसला लिया गया है. लेकिन बिना मास्क यात्रा की अनुमति नहीं होगी.