राजधानी दिल्‍ली में केजरीवाल सरकार ने 19 अप्रैल रात 10 बजे से 26 अप्रैल शाम 5 बजे तक लॉकडाउन का एलान किया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं को छोड़ कर सबकुछ बंद रखा जाएगा. इस बीच, दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अपनी सेवाएं जारी रखने का फैसला किया है. हालांकि, DMRC ने यह भी साफ कर दिया है कि लॉकडाउन के दौरान केवल वे ही लोग मेट्रो ट्रेन में सफर कर पाएंगे, जिनको छूट मिली होगी. आवश्यक सेवाओं को लेकर जारी किए गए नाइट कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू के सभी ई-पास, लॉकडाउन के दौरान भी वैलिड रहेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DMRC ने बयान जारी कर बताया कि लॉकडाउन  की अवधि के दौरान नेटवर्क पर मेट्रो सुबह 8 बजे से सुबह 10 बजे और शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक उपलब्‍ध होंगी. पीक ऑवर्स में मेट्रो ट्रेनों की फ्रिक्‍वेंसी  30 मिनट होगी. जबकि, दिन के बाकी घंटों के दौरान मेट्रो ट्रेन यात्रियों के लिए प्रत्‍येक  60 मिनट के अंतराल पर उपलब्‍ध होंगी. डीएमआरसी ने साफ कहा है कि 

इस अवधि के दौरान मेट्रो सेवाओं का लाभ केवल वे ही व्‍यक्ति ले सकेंगे, जिन्‍हें यात्रा की छूट होगी. साथ ही ऐसे सभी यात्रियों को वैलिड आईटी दिखानी होगी. लॉकडाउन की अवधि के दौरान, मेट्रो में केवल 50 फीसदी बैठने की क्षमता तक यात्रा की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा, यात्रा के दौरान किसी भी यात्री को खड़े होने अनुमति नहीं होगी. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.