Delhi MCD Election Results 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों की पिक्चर जल्द ही सामने आने वाली है. दिल्ली नगर निगम की गद्दी पर पिछले 15 साल से बैठी भारतीय जनता पार्टी की सत्ता पर अब खतरा मंडराने लगा है. दिल्ली नगर निगम चुनाव के रूझानों की बात करें तो रूझानों में आम आदमी पार्टी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर दिया है. दोपहर 1.15 बजे के मुताबिक आम आदमी पार्टी 100 से ज्यादा सीटों पर अपना झंडा लहरा चुकी है तो वहीं भाजपा के पास 84 सीटे ही आई हैं. लेकिन रूझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) 130 का आंकड़ा पार कर गई है और भाजपा के पास 100 से ज्यादा सीटे हैं. हालांकि कांग्रेस अभी काफी पीछे है. कांग्रेस ने अभी तक 5 सीटें ही जीती हैं. 

Rohini-A, Rohini-B, Rohini-C, Rohini-D पर कौन जीता

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम आदमी पार्टी के प्रदीप मित्तल ने रोहिणी-ए की सीट पर कब्जा किया. जबकि रोहिणी-बी से आम आदमी पार्टी के सुमन अनिल ने बाजी मारी. इसके अलावा रोहिणी-सी से धर्मवीर शर्मा लीड कर रहे हैं और रोहिणी-डी सीट से अनुप्रिया अभिनव ने बढ़त बनाई है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

4 दिसंबर को हुए थे चुनाव

बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान हुआ था और आज यानी 8 दिसंबर को वोटों की काउंटिंग हो रही है. दिल्ली नगर निगम में 250 वाडों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. इस दौरान 1349 कैंडिडेट्स के लिए जनता ने वोट डाला था. 

50 फीसदी से ज्यादा हुई थी वोटिंग

4 दिसंबर को दिल्ली एमसीडी के चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. इस दौरान 250 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी और शाम तक 50 फीसदी से ज्यादा लोगों ने मतदान का इस्तेमाल किया था. दिल्ली एमसीडी चुनाव के दौरान 1.45 करोड़ लोगों ने वोट डाला था और दिल्ली में 13638 मतदान केंद्र बनाए गए थे.