Amitabh Bachchan Corona Caller Tune: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) को जानकारी दी गई है कि कोविड-19 एहतियातों से संबंधित कॉलर ट्यून (Corona caller tune) से अभिनेता अमिताभ बच्चन की आवाज (Amitabh Bachchan voice) हटा दी गई है इसलिए, इसे हटाने की मांग करने वाली जनहित याचिका का औचित्य नहीं बचा है. अमिताभ बच्चन की आवाजा में कॉलर ट्यून कोरोना वायरस से बचने के लिए एहतियात और जागरूकता से संबंधित थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीएन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की अध्यक्षता वाली पीठ को याचिकाकर्ता ने इस बारे में सूचित किया और कहा चूंकि कॉलर ट्यून से अभिनेता की आवाज हटा दी गई है इसलिए अब उनके द्वारा दायर याचिका का कोई औचित्य नहीं बचा है. इसके साथ ही अदालत ने याचिका का निबटारा कर दिया है.

याचिकाकर्ता ने कॉलर ट्यून (Covid-19 caller tune) से बच्चन की आवाज हटाने का इस आधार पर अनुरोध किया था कि अभिनेता खुद और अपने परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी कोरोना वायरस से संक्रमित रह चुके हैं.

टीकाकरण शुरू होते ही खत्म हुई अमिताभ की भूमिका (COVID-19 vaccination drive)

बता दें कि शनिवार से दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत होते महानायक अमिताभ बच्चन का रोल भी पूरा हो गया. अमिताभ बच्चन की आवाज़ में सुनाई देने वाली कॉलर ट्यून अब हटा दी गई है.

दरअसल, इस कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन दवा आने तक सर्तक रहने का मैसेज दे रहे थे. कॉलर ट्यून में यह मैसेज था, 'Covid-19 अभी खत्म नहीं हुआ है... इसलिए जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं.' 

अब आपको केवल जसलीन भल्ला (jasleen Bhalla) की आवाज में कोरोना कॉलर ट्यून सुनाई देगी. जसलीन भल्ला पिछले साल मार्च-अप्रैल में कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन के दौरान सुर्खियों में आ गई थीं. उस वक्त से लोगों को कॉलर ट्यून के तौर पर जसलीन की आवाज में रिकॉर्ड संदेश 'कोरोना वायरस या कोविड-19 से आज पूरा देश लड़ रहा है. मगर, याद रहे हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं. उनसे भेदभाव न करें...' सुनाई दे रहा है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें