Delhi Auto-Taxi fare: राजधानी दिल्ली में ऑटो और टैक्सी की सवारी महंगी हो गई है. ऑटो का मीटर अब 25 के बजाय 30 रुपए से डाउन होगा और उसके बाद प्रति किमी 9.5 रुपए के बजाय 11 रुपए किराया लगेगा. नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नॉन AC और AC टैक्सी का किराया पहले 1 किलोमीटर के लिए 25 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए कर दिया गया है. वहीं 1 किमी के बाद नॉन एसी टैक्सी का किराया 14 रुपए प्रति किलोमीटर से बढ़ाकर 17 रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. जबकि एसी टैक्सी का किराया 16 रुपए प्रति किमी से बढ़ाकर 20 रुपए प्रति किमी कर दिया गया है. नाइट चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ऑटो के लिए वेटिंग और नाइट चार्ज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑटो के लिए नाइट चार्ज पहले भी 25 फीसदी था जिसे बरकरार रखा गया है. नाइट चार्ज 11 बजे के बाद सुबह के 5 बजे तक लगता है. ऑटो के लिए वेटिंग चार्ज पर मिनट 0.75 रुपए था जिसे बरकरार रखा गया है. एक्स्ट्रा सामान का चार्ज बढ़ा दिया गया है. पहले यह 7.5 रुपए था जिसे बढ़ाकर 10 रुपए कर दिया गया है.

 

टैक्सी के लिए वेटिंग और नाइट चार्ज

टैक्सी की बात करें तो उसके लिए वेटिंग चार्ज पहले प्रति घंटा 30 रुपया था. यह चार्ज एसी और नॉन एसी, दोनों तरह के टैक्सी के लिए था. अब उसे बढ़ाकर 1 रुपए प्रति मिनट कर दिया गया है. हालांकि, 15 मिनट तक वेटिंग चार्ज नहीं लगता है. एक्स्ट्रा लगेज चार्ज को 10 रुपए से बढ़ाकर 15 रुपए कर दिया गया है. यह दोनों तरह के टैक्सी पर लागू होता है. टैक्सी के लिए भी नाइट चार्ज 25 फीसदी पर बरकरार रखा गया है.

महंगी हो रही है CNG गैस

दरअसल सीएनजी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके कारण ऑटो और टैक्सी यूनियन की तरफ से किराए को रिवाइज करने की मांग की जा रही थी. ऑटो के लिए इससे पहले फेयर रिवीजन 23 दिसंबर 2020 को हुआ था, जबकि टैक्सी के लिए यह रिवीजन 2 मई 2013 को किया गया था.

(रिपोर्ट तरुण कुमार जी न्यूज)