Delhi Petrol Price: दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए पेट्रोल के दाम को सस्ता कर दिया है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल पर वैट घटाने का फैसला लिया है. इस फैसले के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 8 रुपए तक सस्ता हो जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सरकार के इस ऐलान के बाद दिल्ली-एनसीआर में सबसे सस्ता पेट्रोल दिल्ली में मिलेगा. इस ऐलान के पहले तक दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के दाम 104.01 रुपए थे. जो 8 रुपए प्रति लीटर घटने के बाद करीब 96.01 रुपए लीटर हो जाएंगे.

आज रात से लागू होंगे दाम

सरकार के ऐलान के बाद दिल्ली में नए दाम आधी रात से लागू होंगे. दिल्ली सरकार के इस फैसले के बाद पेट्रोल पर वैट 30 फीसदी से घटकर 19.40 फीसदी कर दिया गया है. सरकार के इस ऐलान के बाद दिल्लीवासियों को काफी राहत मिलेगी.

केंद्र ने भी घटाई थी एक्साइज ड्यूटी

4 नवंबर को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया था. इस ऐलान के बाद पेट्रोल (Petrol) की कीमतों में 5 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 10 रुपए प्रति लीटर में गिरावट आई थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से वैट कम करने के लिए कहा था. केंद्र के अनुरोध के बाद उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश में राज्य सरकारों ने वैट कम कर दिया था. हालांकि कुछ राज्यों ने पेट्रोल पर वैट नहीं हटाया था. इन राज्यों में केंद्र शासित प्रदेश  दिल्ली भी शामिल था.