दिल्ली सरकार बुजुर्गों को मुफ्त में तीर्थयात्रा करवाती है. दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना (Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana) के तहत राजधानी के बुजुर्गों को तीर्थस्थलों का भ्रमण कराया जाता है. इस यात्रा का आयोजन तीर्थयात्रा विकास समिति (Tirath Yatra Vikas Samiti) करती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सरकार (Delhi Government) का कहना है कि अयोध्या में राम मंदिर (Ram temple in Ayodhya) बनने के बाद दिल्ली के बुजुर्गों को राम लला के दर्शन कराएगी. 

दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद वे बुजुर्ग लोगों को अयोध्या दर्शन (Ayodhya darshan) के लिए ले जाएंगे.

मुख्यमंत्री (Arvind Kejriwal) ने कहा कि वे हनुमान के भक्त हैं और हनुमान भगवान राम के. इसलिए वे दोनों के ही (राम-हनुमान) के भक्त हुए. राम अयोध्या के राजा थे. कहा जाता है कि उनके शासनकाल में चारों और सुख ही सुख था, कोई दुखी नहीं था. सुविधा सम्पन्न राज्य था. इसलिए उनके शासनकाल को रामराज्य (Ram Rajya) कहा जाता है. 

मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना (Mukhyamantri Tirth Yatra Yojana)

मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत पहली ट्रेन गत जुलाई में सफदरजंग रेलवे स्टेशन से अमृतसर के लिए रवाना की थी। एक व्यक्ति केवल एक बार इस योजना का लाभ उठा सकता है। 

कौन जा सकता है तीर्थयात्रा पर

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने 60 साल या उससे अधिक उम्र वालों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना (Tirth Yatra for senior citizens) शुरू की है. इस योजना के तहत एक व्यक्ति को एक बार किसी स्थान पर तीर्थयात्रा करने का अवसर दिया जाता है. 

तीर्थयात्रा करने वाला व्यक्ति राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का निवासी होना चाहिए. उसकी उम्र 60 साल या इससे अधिक होनी चाहिए. आवेदक केंद्र, राज्य सरकार या सरकार के किसी संस्थान में कार्यरत नहीं होना चाहिए. 

बुजुर्ग तीर्थयात्री अपने साथ एक सहयोगी ले जा सकते हैं. तीर्थयात्रा के बारे में अधिक जानकारी या फिर रजिस्ट्रेशन के लिए आपको मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना लिंक पर क्लिक करना होगा.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें