दिल्ली सरकार कंस्ट्रक्शन मजदूरों के लिए 24 अगस्त से 11 सितंबर तक निर्माण मजदूर रजिस्ट्रेशन अभियान चलाएगी. सरकार ने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में कंस्ट्रक्शन के कामों से जुड़े मजदूरों के रजिस्ट्रेशन के लिए 70 स्कूलों में कैंप बनाए हैं. घर बैठे भी www.edistrict.delhigovt.nic.in पर जाकर आँनलाइन अपना आवेदन किया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधानसभाओं में लगाए जाएंगे कैंप 

रजिस्ट्रेशन अभियान का फायदा ज्यादा से ज्यादा मजदूरों को पहुंचाने के लिए सभी 70 विधायकों, यूनियन और एजेंसियों को इस बारे में जानकारी दी गई है, ताकि वे अपने क्षेत्र के निर्माण मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करा सकें.

18 से 60 साल के लोग ही रजिस्ट्रेशन करा सकते है रजिस्ट्रेशन

सरकार की इस योजना के तहत 18 से 60 साल के लोग ही रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कम से कम 90 दिन काम करने का किसी भी तरह का सर्टिफिकेट, फोटो, स्थानीय आईडी, बैंक खाता संख्या और आधार कार्ड का होना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन कराने वाले कंस्ट्रक्शन मजदूरों को श्रमिक बोर्ड की ओर से चलाई जाने वाली सभी 18 तरह की सहायता योजनाओं का फायदा मिल सकेगा.

15 दिन तक अभियान चलाया जाएगा 

दिल्ली सरकार ने दिल्ली बिल्डिंग और अन्य निर्माण श्रमिक बोर्ड के तहत रजिस्ट्रेशन कराने से रह गए निर्माण मजदूरों के रजिस्ट्रेशन के लिए 15 दिवसीय अभियान चलाने का फैसला लिया है. 24 अगस्त से 11 सितंबर तक चलाए जा रहे इस ‘निर्माण मजदूर पंजीकरण अभियान, के दौरान मजदूर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकेगा

मजदूर घर बैठे भी www.edistrict.delhigovt.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन दे सकते हैं. विधानसभाओं में लगाए गए कैंप में फार्म भरे जाने के दौरान कागज पूरे होने पर तुरंत मजदूर का वेरिफिकेशन कर रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा.

अब तक 70 हजार मजदूरों ने कराया रजिस्ट्रेशन

दिल्ली के श्रम मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर निर्माण क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए दिल्ली सरकार ने कोरोना के दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया था. इस प्रक्रिया के तहत अभी तक 70 हजार निर्माण मजदूरों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. इस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को और तेज करने के लिए दिल्ली सरकार 24 अगस्त से 11 सितंबर तक ‘‘निर्माण मजदूर पंजीकरण अभियान’’ शुरू कर रही है. इन 15 दिनों के अभियान में, सोमवार से शुक्रवार तक रजिस्ट्रेशन अभियान चलेगा. सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान बोर्ड के तहत रजिस्टर्ड सभी मजदूरों को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद भी दी थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

ये सभी करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

निर्माण से संबंधित जो भी मजदूर हैं वो रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. इनमें बढ़ई, बार बाइंडर, बेलदार, कूली, मजदूर, जो निर्माण साइट या मकान/घर बनाने में काम करते हैं. निर्माण साइट पर तैनात चौकीदार, कंक्रीट मिलाने वाले, क्रेन ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, फीटरमैन, लोहार, सफेदी करने वाले पैंटर, प्लंबर, पीओपी लेबर, पंप ऑपरेटर, राजमित्री, शटरिंग करने वाले, टाइल्स स्टोन फीटर और बेल्डर क्षेणी के कर्मचारी इसके तहत अपना फार्म भर कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.