दिल्ली सरकार ने कहा कि जिन लोगों के पास राशन कार्ड है, ऐसे 71 लाख लोगों को हम प्रत्येक व्यक्ति के हिसाब से 7.5 किलो राशन फ्री दे रहे हैं. दिल्ली में कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड नहीं है सरकार ने ऐसे लोगों को भी राशन देने का ऐलान किया है .  ऐसे लोगों के लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर एक फार्म बना कर डाला गया है. आप वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. सरकार ने कहा कि पंजीकरण की जरूरत इसलिए है, क्योंकि बिना पंजीकरण के राशन बांटते हैं, तो एक ही व्यक्ति कई बार आकर राशन ले सकता है. जिन लोगों को राशन मिल गया है, उनको रोकने के लिए सिर्फ यह पंजीकरण कराया जा रहा है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6.5 लाख बिना राशन कार्ड वालों को मिलेगा राशन 

दिल्ली में 6.5 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने पिछले कुछ सालों में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें राशन कार्ड नहीं मिला है. सरकार ने उन सब लोगों को राशन देने का फैसला लिया है. बिना राशन कार्ड वाले लोगों को पंजीकरण करने के लिए 03 अप्रैल 2020 से वेबसाइट खुली है. उस पर अभी तक करीब 40 से 50 हजार लोग पंजीकरण कर चुके हैं इस वेबसाइट पर जितने लोग पंजीकरण करेंगे, उन्हें भी राशन मिलेगा. 

मुख्यमंत्री ने की ये अपील 

मुख्यमंत्री ने अपील की कि वेबसाइट पर जाकर इस फार्म को खुद भी भर सकते हैं. इसके अलावा, जितने भी पढ़े-लिखे या समर्थ हैं, वे अपने आसपास के गरीब लोगों के फार्म भरवा दें. उम्मीद है कि बुधवार या बृहस्पतिवार से आप लोगों को भी राशन मिलना शुरू हो जाएगा. प्रत्येक व्यक्ति को 5-5 किलोग्राम राशन मुफ्त में दिया जाएगा.  

 

सातों दिन बांटा जाएगा वेतन 

लॉकडाउन की स्थिति में दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने सभी सरकारी राशन की दुकानों पर सातों दिन राशन बांटने का ऐलान किया है. सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को अप्रैल 2020 के महीने में 50  प्रतिशत अधिक राशन मुफ्त देने के लिए खाद्य और नागरिक आपूर्ति (एफएंडएस) विभाग और दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (डीएससीएससी ) द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा भी की है.