Delhi Work from Home: दिल्‍ली सरकार (Delhi Government) ने राष्‍ट्रीय राजधानी में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गैर-जरूरी सेवाओं (Non-Essential Service) से जुड़े 50 प्रतिशत कर्मचारियों को घर से ही काम करने के आदेश जारी किए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट सेक्टर को भी ऑफिस में 50 फीसदी स्टाफ के साथ काम करने की सलाह दी है. वर्क फ्रॉम होम  (Work From Home) का फैसला फिलहाल 31 दिसंबर तक के लिए है.

दिल्‍ली के मुख्‍य सचिव और दिल्‍ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की कार्यकारिणी के अध्‍यक्ष विजय देव (Vijay Dev) ने कहा कि दिल्‍ली सरकार के सभी कार्यालयों, पब्लिक सेक्टर के उपक्रम, निगम और लोकल बॉडी के ग्रेड-1 और उससे ऊपर के सभी कर्मचारी काम पर मौजूद रहेंगे, बाकि कर्मचारियों में से 50 फीसदी काम करने के लिए ऑफिस में आएंगे. ऑफिस में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन हो, इसके लिए यह फैसला किया गया है.

कौन आएगा ऑफिस और कौन करेगा वर्क फ्रॉम होम (Delhi Work From Home)

ऑफिस में कौन-कौन कर्मचारी आएंगे और कौन घर से काम करेगा, इस बात का फैसला संबंधित विभाग के प्रमुख काम की जरूरतों को देखते हुए करेंगे. शेष 50 प्रतिशत कर्मचारी 31 दिसंबर या अगले आदेश तक घर से ही काम करेंगे.

यह भी पढ़ें- शादी-ब्‍याह की मिलेगी ऑनलाइन इजाजत, स्‍कूल खोलने का भी समय टला

दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने प्राइवेट सेक्टर से कहा है कि वे भी अपने कार्यालयों में एक ही समय सभी कर्मचारियों की मौजूदगी में कमी लाने के लिए उनके काम पर आने-जाने के समय में बदलाव करें. जहां तक संभव हो घर से काम  (Work From Home) करने का तरीका अपनाएं.

दिल्‍ली के उप-राज्‍यपाल अनिल बैजल ने राज्य सरकार के इस प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है. यह आदेश स्‍वास्‍थ्‍य, पुलिस, होम-गार्ड और सिविल डिफेंस, जिला प्रशासन, दमकल विभाग, बिजली, पानी और नगरपालिका जैसी जरूरी सेवाओं पर लागू नहीं होगा.

दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना मरीज (Delhi Corona Cases)

दिल्ली में शनिवार को 4,998 नए मामले सामने के बाद संक्रमण की 7.24 फीसदी हो गई है. राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 5,61,742 हो गए हैं जिसमें से 5,16,166 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

देश में संख्या 94 लाख के करीब (Covid-19 Outbreak in India)

पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए कोविड-19 (Covid-19 Cases) के 41,810 नए मामलों और 496 मौतों के बाद देश में अब मामलों की संख्या रविवार को 94 लाख के करीब पहुंच गई.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, कुल मामलों की संख्या 93,92,920 और मरने वालों की संख्या 1,36,696 हो गई है. अभी देश में, 4,53,956 सक्रिय मामले हैं और कुल 88,02,267 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. मंत्रालय ने कहा कि देश में रिकवरी दर 93.71 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.46 प्रतिशत है.