दिल्ली सरकार ने दिल्ली में टैक्सी चलाने वालों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने टैक्सी की फिटनेस फीस को पूरी तरह से माफ कर दिया है. वहीं टैक्सी पर लगने वाले अन्य चार्जों को भी तीन गुना तक कम कर दिया गया है. सरकार ले फैसला लिया है कि टैक्सी चालकों को अब GPS और सिम चार्ज भी नहीं देना होगा. दिल्ली सरकार के कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है. टैक्सी चालकों को 01 नवम्बर से इन फैसलों का फायदा मिलना शुरू हो जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चार्ज में की गई इतनी कमी

 

 

परमिट रिन्यू कराने के लिए लगेंगे सिर्फ 500 रुपये
टैक्सी चालकों को Delhi Motor Vehicle Rules, 1993 के तहत Rule 59(1)(b) & (c) में परमिट को रिन्यू कराने के लिए अब तक 1500 से 2000 रुपये तक चार्ज देना पड़ता था. अब टैक्सी चालकों को परमिट रिन्यू कराने के लिए मात्र 500 रुपये देने होंगे. ये रियायत सभी प्रकार की टैक्सी के लिए लागू है.
 
सरकार ने फैसला से मिलेंगे ये फायदे
अब तक टैक्सी चलाकों को GPS टैकिंग चार्ज के तौर पर 100+GST चुकाना होता था. अब इस चार्ज को खत्म कर दिया गया है.
अब तक टैक्सी चालकों को अपने मीटर के लिए सिम बाजार से खरीदना होता था. सरकार ने फैसला लिया है कि उन्हें अब ये सिम DIMTS की तरफ से फ्री दिया जाएगा.