दिल्‍ली की State university के छात्रों के लिए राहत की खबर है. Coronavirus mahamari के कारण दिल्ली सरकार ने उसके तहत आने वाले सभी कॉलेजों (College) और विश्वविद्यालयों (University) के पेपर रद्द कर दिए हैं. इन कॉलेजों के अंतिम साल के छात्रों को इस बार बिना पेपर के ही डिग्री मिल जाएगी. इसके अलावा दिल्ली सरकार के कॉलेजों में इस बार सेमेस्टर पेपर भी नहीं होंगे. वहीं केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सेमेस्टर पेपर के लिए UGC ने 30 सितंबर की तारीख तय की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिप्‍टी CM मनीष सिसोदिया के मुताबिक कोरोना संकट के कारण स्कूल और कॉलेज बंद हैं. ऐसे में जिन सेमेस्टर की पढ़ाई ही नहीं हुई, उनकी परीक्षा हम कैसे ले सकते हैं. इसलिए दिल्ली सरकार ने सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की सेमेस्टर और टर्मिनल परीक्षाएं कैंसिल करने का फैसला किया है.

कोरोना के कारण हमने फर्स्‍ट ईयर (First Year), सेकंड ईयर (Second year) और फाइनल ईयर (Final year) के सभी पेपर रद्द कर दिए हैं. बिना कोई लिखित परीक्षा लिए पुराने रिजल्‍ट के आधार पर या पुराने सेमेस्टर के नतीजों के आधार पर छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा. जो फाइनल ईयर के छात्र हैं, उन्हें डिग्री अवार्ड की जाएगी.

सिसोदिया के मुताबिक जिन बच्चों ने 3 या 4 साल पढ़ाई की है और अब नौकरी करना चाहते हैं या फिर भविष्य में कोई अन्य कोर्स करना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए डिग्री की जरूरत है और हम ऐसे छात्रों को डिग्री देंगे.

दिल्ली सरकार का यह फैसला हालांकि केवल उसके तहत आने वाले विश्वविद्यालयों पर लागू होगा. दिल्ली के अन्य विश्वविद्यालयों, जैसे JNU, Jamia और Delhi university आदि पर इस फैसले का कोई असर नहीं पड़ेगा.

Zee Business Live TV

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD ministry) के मुताबिक, देशभर के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं 30 सितंबर तक पूरी करवाई जानी हैं. हरेक क्षेत्र और राज्य की परिस्थितियों के मुताबिक ये परीक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन करवाई जा सकेंगी. UGC  ने इस बारे में सभी विश्वविद्यालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं.