दिल्ली के कॉलेजों (Delhi Colleges) में एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन कट-ऑफ लिस्ट हाई होने से बहुत से स्टूडेंट्स का कॉलेजों में एडमिशन का सपना अधूर रह गया है. दिल्ली सरकार (Delhi Government) इन स्टूडेंट्स को अपना सपना पूरा करने का एक और बड़ा मौका दे रही है. सरकार ने दिल्ली कॉलेजों में विभिन्न कोर्स के लिए सीट (Delhi Colleges seats) बढ़ाने का ऐलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने दिल्ली के कॉलजों में 1330 सीटें बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार ने 5-6 कॉलेजों के बराबर सीटें बढ़ाई हैं.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

1330 नई सीटों का इजाफा

मनीष सिसोदिया ने बताया कि जो बच्चे 12वीं कक्षा कर गए हैं और कॉलेज में एडमिशन की कवायद में लगे हैं, उनके लिए अच्छी खबर यह है कि दिल्ली में जो हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट (higher educational institutes) हैं उनमें दिल्ली सरकार ने 1330 सीटें और बढ़ा दी हैं. 

डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार ने दिल्ली की इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP university) के कॉलेजों में 1330 सीटें और बढ़ाने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 630 नई सीट बीटेक (BTech) के लिए बढ़ाई गई हैं. बीबीए (BBA) के लिए 120 सीटें बढ़ाई गई हैं. बीकॉम के लिए 220 सीट, बीए (इकोनॉमिक्स) में 120 सीट, बीसीए में 90 सीट, एमबीए में 60 सीट, एमएससी (योगा-Master of Science Yoga) में 15 नई सीटें बढ़ाई गई हैं.

 

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि ये 1330 नई सीट लगभग 5-6 कॉलेजों के बराबर हैं. क्योंकि एक कॉलेज में 200 से 250 के बीच सीटें होती हैं. 

अभी नहीं खुलेंगे स्कूल

हायर एजुकेशन में सीट बढ़ाने के अलावा एक अन्य फैसले में दिल्ली सरकार ने अभी स्कूल नहीं खोलने की बात कही है. उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि अगले आदेश तक राजधानी में सभी स्कूल (Delhi Schools) नहीं खोले जाएंगे. 

उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना की वजह से सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे. फिलहाल ऑनलाइन -सेमीऑनलाइन पढ़ाई (Online Study) जारी रहेगी.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के घटते-बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं. ये खबरें चिंता पैदा करती हैं. उन्होंने कहा कि स्कूलों को लेकर बच्चों, अभिभावक और टीचर्स में यह सवाल लगातार उठ रहा है कि स्कूल खुलेंगे या बंदर रहेंगे. लेकिन साथ में यह सवाल भी उठता है कि अगर स्कूल खुले तो बच्चे कहीं कोरोना की चपेट में ना आ जाएं. 

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दुनिया में जहां भी स्कूल खुले हैं वहां बच्चों में कोरोना संक्रमण होने के मामले सामने आए हैं. 

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने एक अभिभावक के तौर पर सोच-विचार करने के बाद यह फैसला किया है कि दिल्ली में अभी दिल्ली में स्कूल नहीं खुलेंगे. सभी सरकारी स्कूल, सभी प्राइवेट स्कूल, सभी नगर निगम के स्कूल और सभी सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे.