Delhi COVID 19 Cases: दिल्ली में कोरोना के मामलों से थोड़ी राहत मिली है. बीते 24 घंटों में एक हजार से कम मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा मरने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है. दिल्ली में डेली पॉजीटिविटी रेट घटकर 16.90 फीसदी रह गई है. डेली कैसेस के अलावा दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या में भी कमी आई है. फिलहाल राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 4,279 है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के नए मामले एक हजार से अधिक रिपोर्ट किए जा रहे हैं.  

Delhi COVID 19 Cases: दिल्ली में कोरोना के 865 नए केस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोविड के 865 केस सामने आए हैं. पिछले चौबीस घंटों में सात मौतें हुई है. इनमें से तीन मौतों का कारण कोविड है. वहीं, दो मौतों का कारण कोविड नहीं है. इस दौरान कुल 1,287 मरीजों रिकवर हुए हैं. डेली पॉजीटिविटी रेट 16.90 फीसदी है. कोरोना के 3,143 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. कोरोना के पिछले 24 घंटों में 5,117 टेस्ट हुए हैं. फिलहाल 271 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से 109 मरीज आईसीयू और 95 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट में हैं. 16 मरीज इस दौरान वेंटिलेटर में हैं. 

India COVID 19 Cases देश में कोविड की स्थिति

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 9,355 नए मामले सामने आए हैं. बीते चौबीस घंटों में 12,932 लोग स्वस्थ हुए हैं. भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 57,410 है. सक्रिय मामलों की दर 0.13 प्रतिशत है. दैनिक सक्रिय मामलों की दर 4.08 प्रतिशत है. स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.69 प्रतिशत है. देशभर में बीते चौबीस घंटों में दो लाख 29 हजार 175  जांच की गई है. बीते चौबीस घंटों में 4,358 टीके लगाए गए हैं. अब तक कुल 220.66 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गुरुवार को 39 कोरोना के मामले सामने आए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 330 हो गई है. 81 मरीज ठीक हुए हैं. 26 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.